You are currently viewing Patna News: पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, महिला के कपड़े तक फटे, देखे वीडियो
Patna News: पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, महिला के कपड़े तक फटे, देखे वीडियो

Patna News: पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, महिला के कपड़े तक फटे, देखे वीडियो

Patna News: कल रात मथनी तल इलाके में चार-पांच दिनों पहले पुलिस (patna police) पर हमले के आरोपी को पकड़ने गई पटना के बाईपास थाने की पुलिस को उग्र विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने एक चाय बेचने वाले पीकू कुमार को गिरफ्तार किया तो स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. आरोप है कि पुलिस ने हंगामे को शांत करने के लिए कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है.

पटना: राजधानी पटना में मंगलवार की रात पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई. बाईपास थाने की पुलिस एक नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी. ग्रामीणों ने विरोध जताया तो पुलिस (patna police) ने भी लाठीचार्ज कर दिया. लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए एक राउंड फायरिंग भी की ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके. इस दौरान महिलाओं पर भी लाठी चलाई गई. एक महिला के कपड़े फट गए. पूरा मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र का है. पुलिस मथनी तल इलाके में छापेमारी करने गई थी. परिजनों ने कहा कि पुलिस लगातार अत्याचार कर रही है. नामजद आरोपी चाय दुकानदार चिंटू की बहन ने बताया कि थाने का एक दरोगा है बृजनंदन गुप्ता. वह हमेशा आता है और धमकी देकर पैसे की मांग करता है. नहीं देने पर झूठे केस में फसाता है.

Patna News: पुलिस ने कहा

बाईपास थानाध्यक्ष अमित कुमार (amit kumar) ने बताया कि रेलवे लाइन के बगल में चाय दुकान है. यहां चिंटू नाम के एक व्यक्ति ने दुकान की है. दुकान पर हमेशा अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. इसकी सूचना हमलोगों को पहले से मिली थी. पांच दिन पहले हमारे थाने के एसआई बृजनंदन गुप्ता छानबीन के लिए आए थे तो उनके साथ मारपीट कर दी गई थी. इस मामले पर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. चिंटू गुप्ता को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि चिंटू के भाई ने स्थानीय लोगों को बुलाकर मारपीट और पथराव करवा दिया. चिंटू और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply