Pathan Movie: पठान मूवी पर विवाद जारी,भाजपा नेताओं के विरोध के बीच अखिलेश यादव ने दिया शाहरुख खान का साथ।

पठान फिल्म (boycott pathan movie) को लेकर हो रहे बवाल के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्टर शाहरुख खान का समर्थन किया है। अखिलेश ने शाहरुख खान के कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिए बयान को शेयर किया है। शाहरुख ने यहां सोशल मीडिया में नकारात्मकता को लेकर बयान दिया है।

अखिलेश ने गुरुवार रात को शाहरुख के बयान वाले ये ट्वीट किया है। जिसमें शाहरुख ने कहा है, “नकारात्मकता सोशल मीडिया को बढावा देती है। इस तरह इसके सामूहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडियो को विभाजनकारी बनाती हैं। सिनेमा एक काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है।”

Pathan Movie: गाने पर बवाल

हाल ही में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का एक गाना रिलीज हुआ है। इसमें शाहरुख और दीपिका हैं। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। जिसे लेकर कई संगठनों ने हंगामा किया है। कुछ भाजपा नेताओं ने भी शाहरुख के खिलाफ (pathan movie boycott) बयान दिए हैं। फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी की गई है।

शाहरुख खान ने दिया जवाब

शाहरुख खान ने इस विवाद के बीच रविवार को कहा, “दुनिया नॉर्मल हो गई है। (pathan movie boycott) हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बताने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं।” शाहरुख खान ने सिनेमा को समाज के लिए कल्याण के लिए एक बेहतर माध्यम बताया।

Leave a Reply