Pathan Film Controversy: पठान मूवी पर नहीं थम रहा विवाद,अब लगा यह आरोप

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ (pathan movie song) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दे कि भारत में चल रहे विवाद के बाद सीबीएफसी ने इस गाने में बदलाव की सलाह फिल्म के निर्माताओं को दी थी. वही ताजा विवाद पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली के बयान से उठ खड़ा हुआ है. अली ने इस गाने को लेकर बॉलीवुड पर तंज कसा है.

पाकिस्तानी सिंगर अली ने कहा कि ‘बेशर्म रंग’ (pathan movie song) उनके सालों पुराने गाने ‘अब के हम बिछड़े’ से मिलता जुलता है. उन्होंने फिल्म (pathan movie) के मेकर्स, फिल्म या गाने का नाम लिए बिना इशारों में फिल्म पठान के मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगाया है. सज्जाद अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कह रहे है कि आने वाली एक फिल्म का गण सुन रहे थे. इसे सुनते हुए उन्हें अपना गाना याद आ गया. जिसे उन्होंने सालों पहले लिखा था.

वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐसे इल्जाम लगा है. इससे पहले भी बॉलीवुड पर पाकिस्तानी इंडस्ट्री से गाना या धुन चुराने का इल्जाम लगा है. शाहरुख खान की फिल्म पठान की बात करें तो ये 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म (pathan movie) में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। जबकि फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

Leave a Reply