You are currently viewing Pathaan Movie Controversy: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में होंगे बदलाव, सेंसर बोर्ड ने दिया निर्देश
Pathaan Movie Controversy: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में होंगे बदलाव, सेंसर बोर्ड ने दिया निर्देश

Pathaan Movie Controversy: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में होंगे बदलाव, सेंसर बोर्ड ने दिया निर्देश

मुंबई. शाहरुख खान की आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग…’ को लेकर हुए हालिया विवाद पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ‘फिल्म पठान (pathaan movie controversy) से जुड़े सभी सवालों को शांत करने के लिए, मैं बता दूं कि यह फिल्म हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमिटी के पास पहुंची थी और निर्धारित जांच प्रक्रिया से गुजरी’. प्रसून (pathaan movie controversy) जोशी के मुताबिक सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमिटी ने ‘पठान’ के निर्माताओं को विवादित गाने सहित फिल्म में सुझाए गए अन्य बदलावों को लागू करने और थिएटर में रिलीज से पहले संशोधित संस्करण को सीबीएफसी के सामने प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है.

Pathaan Movie Controversy: सेंसर बोर्ड के चेयरमैन का बयान

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने अपने बयान में कहा, ‘सीबीएफसी हमेशा रचनात्मक अभिव्यक्ति और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और (pathan film controversy) यह मानता है कि सभी हितधारकों के बीच सार्थक संवाद के माध्यम से किसी भी विवाद का समाधान ढूंढा जा सकता है. जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है. हमें ध्यान देना होगा इसे किसी किस्से के जरिए ना परिभाषित किया जाए, जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए. जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच भरोसे को बचाए रखना बहुत जरूरी है. क्रिएटर्स को इसी दिशा में काम करना चाहिए.’

हालांकि, प्रसून जोशी की ओर से यह नहीं बताया ​गया कि पठान फिल्म में क्या बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं. अब फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा कि क्या बदलाव हुए हैं. इस बीच ‘बेशरम रंग’ के बाद ‘पठान’ (pathan film controversy) फिल्म का दूसरा गाना ‘जियो पठान’ भी हिट हुआ है. शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Leave a Reply