Parineeti Raghav Engagement: परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा फाइनली शनिवार को दिल्ली में एक इंटीमेट सेरेमनी में सगाई के बंधन में बंध गए. कपल की कई अनसीन तस्वीरें अब सामने आई हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के अफेयर्स के काफी समय से चर्चे हो रहे थे. वहीं शनिवार को इस कपल ने दिल्ली (delhi) के कपूरथला में इंटीमेट सेरेमनी में सगाई कर ली.परिणीति और राघव की सगाई की कई अनदेखी तस्वीरें भी अब सामने आई हैं.

बता दें कि आप सांसद राघव और एक्ट्रेस परिणीति की इंगेजमेंट सेरेमनी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे. इस इनसाइड तस्वीर में राघव को सीएम केजरीवाल के आने पर खुशी से उनके गले लगते हुए देखा जा सकता है.

इस इनसाइड तस्वीर में परिणीति की बहन और ग्लोबल आइकल प्रियंका चोपड़ा को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का वेलकम करते देखा जा सकता है. तस्वीर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में सीएम केजरीवाल परिणीति और राघव को इंगेजमेंट की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और सभी कैमरे के लिए पोज भी दे रहे हैं. गौरतलब है कि ये सभी तस्वीरें आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी बहन परिणीति की इंगेजमेंट सेरेमनी की कई इनसाइड तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इस तस्वीर में प्रियंका को गेस्ट के साथ पोज देते देखा जा सकता है.

परिणीति की इंगेजमेंट सेरेमनी में बीटाउन से लेकर राजनीति जगत के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं प्रियंका चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ भी अपनी कजन सिस्टर की खुशियों में शामिल हुए थे. इस दौरान प्रियंका नियॉन ग्रीन कलर की रफल साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

परिणीति और राघव ने रिंग सेरेमनी के बाद गुरुद्वारे में भी माथा टेका. शाम 5 बजे शुकुमणि साहिब द्वारा सिख ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अंश का पाठ किया गया. इसके बाद अरदास शुरू हुई. राघव-परिणीति के इस खास दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. इस इनसाइड तस्वीर में परिणीति और राघव अरदास सुनते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े…..
Parineeti-Raghav Engagement: ‘राजनेता से कभी शादी नहीं करुंगी’, परिणीति का पुराना इंटरव्यू वायरल