Parineeti Chopra And Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 13 मई को दिल्ली में सगाई करने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही परिणीति और राघव मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, दोनों की एयरपोर्ट तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हुई थीं। अब इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए परिणीति चोपड़ा का घर सजकर तैयार हो गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया का मुंबई वाला घर खूबसूरत लाइटों से पूरी तरह सजा हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लग रहा है कि राघव और परिणीति की सगाई की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं।

Parineeti Chopra And Raghav Chadha: राघव संग एक्ट्रेस की सगाई की खबरों के बीच
बता दें कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मुंबई के बांद्रा में रहती हैं। राघव संग एक्ट्रेस की सगाई की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा के घर की सजावट को देख फैंस की एक्साइटमें दोगुनी हो गई है। एक्ट्रेस के इस घर के वीडियो सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को देख लोग राघव और परिणीति को शादी की ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। परिणीति चोपड़ा के घर के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “राघव और परिणीति आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई, अब शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “परिणीति को शादी की ढ़ेरों बधाइयां।

राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की इंगेजमेंट सेरेमनी 13 मई (Parineeti Chopra And Raghav Chadha) को सेंट्रल दिल्ली में होगी। इस सेरेमनी में 150 से ज्यादा लोगों को इनवाइट किया गया है। रिपोट्स की मानें तो समारोह में कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। इंगेजमेंट सेरेमनी से पहले सुबह में सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, इसके बाद शाम में कपल एक-दूसरे को रिंग पहनाएगा और आखिर में मेहमानों के लिए डिनर शुरू होगा। इसके साथ ही खबरें ये भी हैं कि राघव और परिणीति अक्टूबर के आखिर में शादी रचाएंगे। हालांकि अभी तक दोनों की शादी की डेट सामने नहीं आई है।