You are currently viewing Panjab: एग्जाम से 1 घंटे पहले पेपर रद्द- PSEB की 12वीं का अंग्रेजी का था एग्जाम
Panjab: एग्जाम से 1 घंटे पहले पेपर रद्द- PSEB की 12वीं का अंग्रेजी का था एग्जाम

Panjab: एग्जाम से 1 घंटे पहले पेपर रद्द- PSEB की 12वीं का अंग्रेजी का था एग्जाम

Panjab: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का आज होने वाला अंग्रेजी (english) का पेपर अचानक एक घंटे पहले रद्द कर दिया। इसके पीछे प्रबंधकीय कारण बताए गए लेकिन पेपर लीक की भी आशंका जताई जा रही है। विभाग के इस फैसले के बाद छात्रों में मायूसी देखने को मिली। छात्र परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच चुके थे कि उन्हें सूचित किया गया कि पेपर रद्द कर दिया गया है। अचानक से पेपर रद्द होने की सूचना मिलने पर छात्र हैरत में पड़ गए।

Panjab: प्रशासनिक कारणों के चलते रद्द हुआ पेपर

शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि अंग्रेजी विषय (english subject) की परीक्षा प्रशासनिक कारणों के चलते रद्द करनी पड़ी है। पंजाब शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षाओं के हस्ताक्षर वाले पत्र के जरिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ स्कूल प्रबंधों को पेपर रद्द के आर्डर भिजवा दिए है। पेपर रद्द होने के कारण विद्यार्थियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे छात्रों ने सरकार को काफी कोसा। छात्रों ने बताया कि 1 बजे के बाद परीक्षा रद्द होने की उन्हें सूचना दी गई। अंग्रेजी का पेपर दोपहर 2 बजे शुरू होना था।

परीक्षा केन्द्रों से बेरंग लौटे छात्रों का कहना था कि परीक्षा की पूरी तैयारी की हुई थी लेकिन इस तरह का फैसला विभाग ने अचानक लिया जो हैरत करने वाला है। बता दें 12वीं कक्षा के पेपर 20 फरवरी से चल रहे है। यह पेपर 21 अप्रैल तक होगे।

ये भी पढ़े….

वीडियो वायरल कर अखिलेश ने कहा सपा का काम , बाबा जी प्रणाम

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….

Leave a Reply