You are currently viewing Pakistan: कौन है रियाज मलिक? जो पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी की वजह बना
Pakistan: कौन है रियाज मलिक? जो पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी की वजह बना

Pakistan: कौन है रियाज मलिक? जो पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी की वजह बना

Pakistan: जिस मामले में पाकिस्तान (pakistan news) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मंगलवार को गिरफ्तारी (imran khan arrest) हुई, उसका एक कनेक्शन उस 17 सेकंड का एक वीडियो से है जो कुछ समय पहले वायरल हुआ था. वीडियो में मलिक रियाज और उसकी बेटी अम्बर की बातचीत सुनाई दे रही है.अम्बर अपने पिता से कहती हैं, बुशरा बीबी ने 5 कैरेट हीरे की अंगूठी की मांग की है. वो कह रही हैं अंगूठी बनवा लेंगी, लेकिन उसका चार्ज हमें ही देना होगा. अंगूठी के बदले में वो इमरान से आपको ठेके दिलवा देंगी. आपके खिलाफ केस भी खत्म करवा देंगी. मेरी बात उनकी दोस्त फराह से हो गई है. बेटी की बात पर मलिक कहता है, कोई बात नहीं, हम 5 कैरेट का डायमंड भिवा देते हैं. कहा रहा है कि ठेके की यही सौदेबाजी अलकादिर यूनिवर्सिटी की जमीन लेने के बाद हुई.

Pakistan: जानिए कौन है मलिक रियाज

मलिक रियाज की गिनती पाकिस्तान (pakistan news) के सबसे अमीर लोगों में होती है. यही वजह है कि रियाज का पाकिस्तान में विशेष रसूख है. खुफिया एजेंसी आईएसआई, सेना और पाकिस्तान की राजनीति में इसके कई गुर्गे सक्रिय हैं. 8 फरवरी 1954 को रावलपिंडी के एक साधारण परिवार में में जन्मे मलिक रियाज ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए सफर शुरू किया. बता दे कि मलिक ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में क्लर्क के तौर पर काम करना शुरू किया. अनुभव और सम्पत्ति बढ़ते ही उसने 80 के दशक में खुद की कंपनी बहरिया टाउन बनाई. जिसे एशिया की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में गिना जाता है. मलिक का नाम भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों में सामने आया. कई मामलों में अभी भी जांच चल रही है. उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो जरदारी से कहता नजर आता है कि इमरान आपसे वापस सम्बंध जोड़ना चाहते हैं. इसका जवाब देते हुए जरदारी कहते हैं कि यह नामुमकिन है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान (Imran Khan) ने जब प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तो इनके इशारे पर ही मलिक रियाज पर हुई मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई हुई. लंदन में मलिक के आदमी के पास से 40 अरब रुपए जब्त किए गए थे, जिसे ब्रिटेन की सरकार ने पाकिस्तान को सौंप दिया था. इमरान के कहने पर ही यह गिरफ्तारी हुई थी. इसी के जरिए मलिक को ब्लैकमेल किया गया और उससे दो डील की गईं. बता दे कि इमरान को जब यह रकम मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी कैबिनेट को नहीं दी. पैसा पाकिस्तान पहुंचने से पहले ट्रस्ट बनाया गया और इसका नाम रखा अल-कादिर ट्रस्ट. तय किया गया कि इससे एक यूनिवर्सिटी बनाई गई जिससे मजहबी तालीम देने की बात कही गई.

इस ट्रस्ट में तीन लोगों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बनाया गया. बुशरा बीबी, इमरान खान और फराह गोगी. यूनिवर्सिटी बनाने के लिए मलिक रियाज ने अरबों की जमीन दी. बुशरा बीबी को तोहफे दिए. इसके ऐवज में रियाज के खिलाफ केस खत्म कराए गए. पाकिस्तान का सबसे बड़ा घोटाला: इमरान की गिरफ्तारी (imran khan arrest) के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, यह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. इससे कारण पाकिस्तान को 60 अरब रुपए की चपत लगी है. पिछले 3 साल में इस यूनिवर्सिटी में केवल 32 स्टूडेंट्स को ही दाखिला मिला है.

Leave a Reply