Odisha News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हमला हुआ है. नाबा दास पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की गए. उन्हें गांधी चौक के पास ASI गोपाल दास (ASI Gopal Das) ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. नाबा दास (Health Minister Naba Das) एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. वो अपनी गाड़ी से जैसे ही बाहर निकले तभी उनपर गोली चला दी गई.
Odisha News: धरने पर बैठे BJD कार्यकर्ता
वही हुयी इस वारदात के बाद सत्तापक्ष BJD के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। कई पार्टी वर्कर घटना के बाद धरने पर बैठ गए हैं। चश्मदीदों ने बताया कि नाबा दास एक जन शिकायत कार्यालय के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। यहां उनके स्वागत में जुटी भीड़ में शामिल ASI ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमला कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री (health minister) के सीने में लगी गोली। गोली लगने से स्वास्थ मंत्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

स्वास्थ्य मंत्री नबा दास (Health Minister Naba Das) पर हमले की ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं. मैं मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है. फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान ASI गोपाल दास के तौर पर हुई है। फायरिंग के पीछे की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर पहुंचे थे। कार से उतरते ही एक ASI गोपालदास ने नाबा दास पर चार से पांच राउंड गोलियां चलाई।
ये भी देखे….