आगरा: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए आज से कलक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन 17 नवंबर तक किये जा सकेंगे। नामांकन स्थल को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में बदल दिया गया है। हर तरफ के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कराने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को नामांकन के दौरान प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
एसपी मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने नामांकन से पूर्व बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट पर 10 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक उपचुनाव के लिए नामांकन होगा। कलक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष को नामांकन कक्ष बनाया गया है। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सौंपेंगे। नामांकन के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पूरे कलक्ट्रेट परिसर में इसके लिए दोहरी बैरिकेडिंग कराई गई है। नामांकन स्थल पर चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी की तरफ के गेट से प्रत्याशियों को प्रवेश मिलेगा।
गेट के पास ही बनी बैरिकेडिंग के आगे केवल प्रत्याशी और उनके चार प्रस्तावक ही जा सकेंगे। नामांकन कक्ष में केवल दो प्रस्तावक ही एक समय में मौजूद रहेंगे। पहले दो प्रस्तावकों के बाहर आने के बाद दूसरे प्रस्तावकों को प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया की सीसीटीवी के माध्यम से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने एएसपी राजेश कुमार के साथ बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट का निरीक्षण कर बैरीकेडिंग कार्य और सुरक्षा व्यवस्था देखी। शाम तक बैरीकेडिंग लगाने का कार्य चलता रहा।
लोकसभा उपचुनाव नामांकन में सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। अगर कोई प्रत्याशी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है तो उसे ये जमानत राशि आधी यानी 12500 रुपये जमा करनी होगी। बिना जमानत राशि के प्रत्याशी का नामांकन वैध नहीं माना जाएगा।
रिपोर्ट : अनुराग रावत
