Noida News: खत्म हो चुका है. आरटीओ ने करीब 1.19 लाख पुरानी गाड़ियों के मालिकों को नोटिस (notice) भी जारी कर दिया है. इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बुधवार से खत्म हो रहा है. इसमें 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं. 1.19 लाख गाड़ियों में 23 गाड़ियों कलेक्टर ऑफिस (Collector Office), पुलिस कमिश्नकर कार्यालय (Police Commissioner Office), जिला कमिश्नर कार्यालय (District Commissioner Office), ट्रेड टैक्स कमिश्नर (Business Tax Commissioner), परिवार कल्याण विभाग और सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर की हैं.
बताया जाता है कि आरटीओ के निशाने पर मुख्य रूप से ‘Z’ या UP16 Z नंबर से शुरू होने वाली गाड़ियां हैं.ये सारी गाड़ियां 15 साल पुरानी हैं. बुधवार को इस नंबर की जो भी गाड़ी सड़क पर दिखेगी उसे ट्रैफिक पुलिस जब्त कर लेगी. इन 1.19 लाख गाड़ियों के मालिकों को या तो इन गाड़ियों को स्क्रैप करना होगा या दूसरे शहरों में ले जाने के लिए जरूरी अनुमति लेनी होगी.

Noida News: कटा था 20 हजार का चालान
गौरतलब है कि, नई दिल्ली में जनवरी महीने में पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए चालान काटे गए थे. बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर बड़े स्तर पर चालान काटे गए. एक शख्स ने तो बाकायदा सोशल मीडिया पर बताया था कि बीएस-3 पेट्रोल गाड़ी चलाने पर उस पर 20 हजार रुपये का चालान किया गया. हालांकि, 12 जनवरी को इस प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया था.
ये भी पढ़े…
मुंबई: ठाणे में कुत्ते के आतंक से सहमे लोग, 1 दिन में 35 लोगों को काटा, CCTV में कैद हुई घटना
ये भी देखे…
ये भी पढ़े…
Love Letter: कबूतर, जानू, टमाटर, लिखा लेटर में रूठे प्रेमी को मानाने के लिए