You are currently viewing Noida News: देर रात झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक
Noida News: देर रात झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक

Noida News: देर रात झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक

Noida News: बीती रात नोएडा के सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 138 के इलाहबास गांव में बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को रात 2 बजकर 40 मिनट पर लगी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर रवाना हुई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। गनीमत की बात रही कि इतनी भीषण आग लगने बावजूद किसी के जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। आसपास के इलाके को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने खाली करा दिया है। आग लगने के मुख्य कारण क्या है इसकी जांच भी लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की तरफ से की जा रही है।

Noida News: अधिकारी चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया

नोएडा के फायर विभाग के अधिकारी चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया है कि 24 फरवरी को थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत समय 2:40 बजे इलाहबास गांव सेक्टर 138 स्थित झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। विभाग के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान करीब 30 झुग्गी जल गई, कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी देखे….

ये भी पढ़े…

G20: जी20 की बैठक में साड़ी में नजर आईं गीता गोपीनाथ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ शेयर की तस्वीर

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….

Leave a Reply