Nitesh Pandey: ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे (Nitesh Pandey Death) का निधन हो गया है। उन्होंने बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। एक्टर की उम्र 51 साल थी। अब वह हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने से हर कोई शोक में डूबा है। पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और अब नितेश पांडे के जाने से भी लोगों को गहरा धक्का लगा है।
राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने पहले फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। और बाद में मीडिया में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये खबर सच है। वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितेश पांडे (Nitesh Pandey Death) के गुजरने की खबर मिली थी। उन्होंने बताया कि नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया। हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं कि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा।
Nitesh Pandey: नितेश पांडे बने थे शाहरुख के असिस्टेंट
नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों और टीवी (TV) की दुनिया में काम किया है। वह काफी पॉपुलर रहे हैं। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे। वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार’ में भी वह अहम भूमिका में नजर आए थे। नितेश पांडे की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने अश्विनी कालेसकर से शादी की थी। साल 1998 में दोनों ने सात फेरे लिए थे लेकिन बाद में 2002 में ये दोनों अलग हो गए। इसके बाद इन्होंने अर्पिता पांडे जो कि टीवी एक्ट्रेस हैं उनसे शादी कर ली थी।
नितेश पांडे ने साल 1995 से टीवी (TV) की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘जुस्तजू’, ‘हम लड़कियां’, ‘सुनैना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ करने के साथ-साथ ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर के रोल में दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा इन्होंने ‘बधाई दो’, ‘मदारी’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।