You are currently viewing Nikki Yadav Case: कहां और कब हुई थी निक्की और साहिल की शादी?
Nikki Yadav Case: कहां और कब हुई थी निक्की और साहिल की शादी?

Nikki Yadav Case: कहां और कब हुई थी निक्की और साहिल की शादी?

Nikki Yadav Case: निक्की यादव मर्डर केस की गुत्थी दिल्ली पुलिस (delhi police) की अपराध शाखा ने लगभग सुलझा ली है. नए खुलासे में पता चला है कि निक्की और साहिल लिव-इन में नहीं रहते थे, बल्कि शादी-शुदा थे, उन्होंने दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में 1 अक्टूबर, 2020 को लव मैरिज की थी. साहिल के परिवार को यह शादी मंजूर नहीं थी. परिजनों ने अपने बेटे की शादी कहीं और तय कर दी. निक्की को जब इसके बारे में पता चला तो उसने साहिल को इस बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था. दोनों कार में एक साथ मौजूद थे, इसी दौरान विवाद बढ़ा और साहिल ने कार के अंदर ही निक्की की मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी.

Nikki Murder Case: पूछताछ के दौरान पुलिस को ये बातें

साहिल गहलोत ने पूछताछ के दौरान पुलिस को ये बातें बताई हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (CP) रविंदर यादव ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, भाइयों अशीष और नवीन, दोस्तों लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया गया है. वीरेंद्र सिंह को पता था कि उनके बेटे ने निक्की की हत्या की है. उन पर आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल सीपी रविंदर सिंह (ने बताया कि आरोपी साहिल गहलोत के दोस्तों, चचेरे भाई और सगे भाई ने निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में उसकी मदद की थी. इन चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में IPC की धाराओं 120 B, 201, 202, 212 के तहत एफआईआर हुई है.

Nikki Yadav Case: दिल्ली पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल भी इस साजिश में शामिल था. उसका नाम नवीन है, जो साहिल की मौसी का बेटा है. वह भी गिरफ्तार हुआ है. साहिल के अलावा जिन 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें वीरेंद्र सिंह गहलोत (पिता), चचेरा भाई आशीष (इसी की सफेद रंग की कार को लेकर साहिल गहलोत वारदात को अंजाम देने के लिए गया था), मौसेरा भाई नवीन (दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल- द्वारका थाने में पोस्टेड है), दोस्त अमर और लोकेश शामिल हैं. मुख्य आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की यादव के फोन से सभी डेटा डिलीट कर दिए थे. आरोपी जानता था कि उसकी और निक्की यादव की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है, इसलिए उसने ऐसा किया. क्योंकि पहले कई बार व्हाट्सएप पर उनके झगड़े होते थे.

Leave a Reply