उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला ने अपने मकान मालिक के साथ लूडो में खुद को दांव पर लगा दिया और हार गयी अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है जिसे सुन सब हैरान हो गए है मालूम हो की पति की गैर-मौजूदगी में मकान मालिक से लूडो खेलती महिला ने जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को ही दांव पर लगा दिया. फिर मकान मालिक के सामने खुद को हार गई.जिसके बाद महिला के पति ने एक वीडियो जारी करके बयान दिया था कि वह परदेस से पैसा कमाकर घर पर भेजता है. लेकिन उसकी पत्नी जुए में दांव लगाती रहती है.वही सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने फौरन महिला को बुलवाया तो कहानी में नया मोड़ सामने आया है बता दे की पत्नी रन्नु ने पुलिस को बताया की जुआ मैं नहीं बल्कि मेरा पति खेलता है.वही अब इस बयान के बाद से ही पुलिस उसके पति को खोजने में जुटी है. बता दे की ये पूरा मामला नगर कोतवाली के देवकली का है पत्नी के दिए इस बयान के बाद से ही पुलिस सच्चाई जानने के लिए उसके पति को खोज रही है.

गौरतलब है की महिला के पति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि दोनों पैसों से लूडो खेलते थे। एक दिन महिला के पास पैसे खत्म हो गए तो महिला ने हैरान कर देने वाला कदम उठाते हुए खुद को बाजी में दांव पर लगा दिया। इसके बाद महिला हार गई। इस हार के बाद महिला ने फोन पर अपने पति को पूरी बात बताई।पीड़ित पति ने इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हुआ। महिला का नाम रेणू बताया गया था। यह मामला जब सुर्खियों में आया तो पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने कहा कि जुआ मैं नहीं बल्कि शिकायत करने वाला उसका पति खेलता है।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जब महिला के घर पर जाकर देखा तो वह झाड़ू-पोंछा लगाकर अपना गुजारा करती मिली। पुलिस अब शिकायत करने वाले पति की खोज में जुट गई है।