New Delhi: दलाई लामा ने वायरल वीडियो (viral video) मामले में माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से पहुंची ठेस के लिए वो उक्त लड़के और उसके परिवार से माफी मांगते हैं. दरअसल, दलाई लामा द्वारा एक बच्चे के होठों को चूमने और फिर उसे “अपनी जीभ चूसने” के लिए कहने वाले एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (viral video on social media) में देखा जा सकता है कि जब बच्चा आध्यात्मिक नेता को सम्मान देने के लिए झुका था, तब उन्होंने उससे ऐसा करने को कहा. इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही थीं.
New Delhi: वीडियो में बौद्ध भिक्षु अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे
वीडियो में बौद्ध भिक्षु अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं और बच्चे को इसे चूसने को कह रहे हैं. वह वीडियो में नाबालिग लड़के से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं, “क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं.” वीडियो के वायरल (viral video on social media) होने बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे थे. इसी क्रम में दलाई लामा ने माफी मांगी है. दलाई लामा ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होगी, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए. दलाई लामा की इस टिप्पणी की दुनिया भर में आलोचना हुई थी. बाद में उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी.
दलाई लामा पहले भी एक विवाद खड़ा हो गया था जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी उत्तराधिकारी महिला भी हो सकती है बशर्ते वो आकर्षक हो. दलाई की इस टिप्पणी की दुनिभार की महिला ग्रुपों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी. हालांकि, बाद में बैद्ध गुरू ने माफी मांग ली थी.