यूपी के सीतापुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पेड़ काटने को लेकर मामूली विवाद में खूनी संघर्ष चला। जिसमे रामकोट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीहटगौड़ निवासी दो सगे भाइयों की धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से पीट कर तीसरे भाई ने अपने बेटों के साथ निर्मम हत्या कर दी।
बता दे किये पूरा मामला बीहट गौड़ निवासी मनीष उर्फ ननकऊ मुनेंद्र उर्फ मुन्ना और सुनील उर्फ छोटे सगे भाई थे । इनका संयुक्त खेत महोली थाना क्षेत्र के गुजरापुर गांव में है। इस खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हैं। गुरुवार को मनीष और मुनेंद्र यूकेलिप्टस के पेड़ काट रहे थे। इसकी जानकारी पर सुनील अपने पुत्रों मोहन, दीपू और गोपाल के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंच गया।
पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद सुनील ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मुनींद्र उर्फ मुन्ना की मौके पर ही धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। मनीष ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने दौड़ाकर उसे भी पकड़ लिया। धारदार हथियारों और लाठी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी पर महोली और रामकोट की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
रिपोर्ट : संतोष कुमार वर्मा