MP News: कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में हनुमानजी की गदा का सहारा लिया है। प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए जबलपुर (jabalpur) के आदि शंकराचार्य चौक समेत पूरे शहर में विशाल गदा सजाई गई है। गदा इसलिए लगाई गई कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हनुमान के परम भक्त और कर्नाटक में कांग्रेस अपनी जीत का श्रेय हनुमान जी को ही देती है। इसके अलावा अब कांग्रेस ने भी सॉफ्ट हिंदुत्व को अपना लिया है ताकि भाजपा उसे हिंदू विरोधी बताकर राजनीतिक फायदा न उठाए।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में अभी करीब 4 महीने बाकी हैं। लेकिन, लगता है कांग्रेस (congress) ने अभी से हनुमानजी को अपने पाले में खड़ा कर लिया। इस बार चुनावी समर में भाजपा की जगह कांग्रेस हनुमानजी की गदा थाम ली है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के सोमवार को जबलपुर आगमन पर स्वागत में कांग्रेस ने आदि शंकराचार्य चौक में हनुमानजी की 30 फीट ऊंची गदा सजाई। इतना ही नहीं महकौशल में आदिवासी वर्ग को साधने के लिए भी कांग्रेस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जबलपुर दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के बाद भंवरताल गार्डन पहुंची यहां रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
MP News: रक्तदान करेंगे कार्यकर्ता
आपको बता दे कि हनुमान जी की 30-30 फुट की गदा पूरे शहर में लगाई गई हैं। जो न्याय की जीत का प्रतीक होगी। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान शिविर लगाकर नौजवानों के खून की एक-एक बूंद राष्ट्र निर्माण के लिए प्रियंका गांधी को भेंट करेंगे। एकत्र रक्त ब्लड बैंक को दान किया जाएगा। बताया गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रियंका गांधी का स्वागत करने एयरपोर्ट पर जाएंगे और दोनों नेता मिलकर चुनाव अभियान का श्रीगणेश करेंगे।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…