You are currently viewing MP News: पहले से थीं दो बेटियां, फिर से जुड़वां बेटी पैदा होते ही पिता ने दी जान
MP News: पहले से थीं दो बेटियां, फिर से जुड़वां बेटी पैदा होते ही पिता ने दी जान

MP News: पहले से थीं दो बेटियां, फिर से जुड़वां बेटी पैदा होते ही पिता ने दी जान

मध्य प्रदेश के बालाघाट में दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां एक शख्स को दो जुड़वा बेटियां पैदा हुईं तो उसने आत्महत्या कर ली. वह वैनगंगा नदी के पुल से कूद गया. पहले से ही दो बेटियां होने की वजह से वह तनाव में था. यह उसकी पत्नी की तीसरी डिलीवरी थी और उसे बेटा पैदा होने की उम्मीद थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की भी आशंका जता रही है.

MP News: जानकारी के मुताबिक

बताया जा रहा है कि युवक शाम को 6 बजे तक नहीं लौटा तो परिजनों व रिश्तेदारों ने उसकी तलाश प्रारंभ की। रिश्तेदार ने गुरुवार की सुबह थाने आकर जुड़वा बेटियों के जन्म होने के कारण वासुदेव के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पड़ताल के दौरान पता चला कि बताए गए हुलिए वाले एक व्यक्ति ने बैनगंगा नदी में छलांग लगाई थी। जिसका काई पता नहीं चल पाया था। होमगार्ड के गोताखोर की मदद से युवक की तलाश नदी में करवाई गई। गोताखोर की मदद से युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर लिया है। पुलिस ने मर्गकायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।

जानिए किस वजह से युवक को था तनाव

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह से फिर युवक का शव तलाश किया गया. दोपहर करीब 12:15 बजे उसका शव मिल गया. शव के बाहर आते ही पुलिस ने मृतक की पहचान करनी शुरू की. इस दौरान पता चला कि युवक का नाम वासुदेव पटले था. वह दिनीपुनी गांव में ही रहता था. पुलिस को जांच में पता चला कि वासुदेव की दो बेटियां हैं. 18 जनवरी को उसकी पत्नी ने फिर दो बेटियों को जन्म दिया था. यह पता चलते ही वह तनाव में आ गया.

Leave a Reply