You are currently viewing MP Love Jihad: अनामिका दुबे से बनी ‘उजमा फातिमा’, पिता ने कन्यादान की जगह किया पिंडदान
MP Love Jihad: अनामिका दुबे से बनी 'उजमा फातिमा', पिता ने कन्यादान की जगह किया पिंडदान

MP Love Jihad: अनामिका दुबे से बनी ‘उजमा फातिमा’, पिता ने कन्यादान की जगह किया पिंडदान

MP Love Jihad: इन दिनों लव जिहाद (mp love jihad) के मामले आये दिन सामने आते रहते है, इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जायेंगे। की क्या कोई पिता अपने ही खून से इतना नाराज हो सकता है कि उसके जीते जी उसका पिंडदान कर दे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के जबलपुर में एक परिवार अपनी जीवित बेटी का ना केवल पिंडदान कर रहा है, बल्कि शोक संदेश छपवाकर बड़ी संख्या में लोगों को मृत्युभोज के लिए आमंत्रित कर रहा है. आपको बता दे कि इस परिवार की बेटी ने हाल के दिनों में एक मुस्लिम युवक से कोर्ट में शादी कर ली थी. बताया जा रहा है कि उसी समय लड़की के परिवार वाले नाराज थे और इसी क्रम में उसके पिंडदान का आयोजन किया गया है. मामला जबलपुर के अमखेरा का है.

MP Love Jihad: दो अप्रैल को कोर्ट में की थी शादी

इस संबंध में परिवार की ओर से बेटी अनामिका दुबे और उसके पति मोहम्मद एजाज के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी थी. बता दें कि अनामिका दुबे ने बीते दो अप्रैल को एजाज से कोर्ट में शादी किया था. इसके बाद अनामिका दुबे उजमा फातिमा बन गई. बताया जा रहा है कि अभी 7 जून को ही दावते वलीमा था, लेकिन इस शादी से नाराज अनामिका के परिजनों ने उसकी मृत्यु की घोषणा करते हुए आज 11 जून रविवार को पिंडदान का आयोजन किया है. इसके लिए परिवार ने विधिवत कार्ड छपवाया और सभी रिश्तेदारों और ईष्ट मित्रों को भेज कर मृत्यु भोज में आमंत्रित किया है. यह मृत्युभोज नर्मदा तट ग्वारीघाट पर आयोजित किया गया है. जानकारी के मुताबिक युवती अनामिका दुबे उर्फ उजमा फातिमा के भाई अभिषेक दुबे उसका पिंडदान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चंद्रिका प्रसाद दुबे की बेटी अनामिका दुबे ने बचपन से ही मोहम्मद एजाज से परिचित थी और दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे.

कहा तो यह भी जा रहा है कि जब अनामिका (anamika) ने एजाज से शादी की तो दोनों के परिवार सहमत थे. लेकिन इस शादी के बाद हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया तो परिवार की काफी किरकिरी हुई. इसके बाद अनामिका के पिता ने शोक संदेश छपवाकर अपनी बेटी के पिंडदान का कार्यक्रम आयोजित किया है. उधर, पुलिस ने बताया कि अनामिका के परिवार ने एक शिकायत भी दी थी. इस शिकायत की जांच में पता चला है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से यह शादी हुई है. बता दे कि विवाह के समय अनामिका के परिवार ने एजाज को दहेज भी दिया है. पुलिस के मुताबिक अनामिका और एयाज बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और साथ में ही इन्होंने पढ़ाई भी की है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी इन दोनों के ही परिवार को थी. शुरुआती दिनों में अनामिका के परिजनों ने थोड़ी आपत्ति जरूर की थी, लेकिन बाद में वह मान गए थे. इसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी रचाई.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply