You are currently viewing Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के वादी को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा वापस ले लो, वरना…
Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के वादी को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा वापस ले लो, वरना…

Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के वादी को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा वापस ले लो, वरना…

Mathura: श्री कृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के याचिकाकर्ता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर एवम केंद्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णजन्म भूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय को फोन पर धमकी मिली है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मुकदमा वापस न लेने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने अपने आप को पीएफआई (PFI) का एजेंट बताया है. जिसके बाद आशुतोष पांडेय की शिकायत पर धमकी देने वाले कथित पीएफआई (PFI) एजेंट के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है. आशुतोष पांडेय को फोन नंबर 8075649281 से धमकी दी गई है.

दरअसल, मथुरा (Mathura) में श्री कृष्ण जन्मभमि एवं शाही ईदगाह के बीच 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व को लेकर चल रहे मामलों के बीच याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय को मुकदमा वापस लेने की धमकी मिली है. यह धमकी फोन नंबर 8075649281 से आई है. फोन करने वाले ने अपने आप को पीएफआई का एजेंट बताया है और मुकदमा वापस न लेने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही है. फोन पर धमकी मिलने के बाद याचिकाकर्ता ने एसएसपी से मामले की उच्च स्तर से जांच कराए जाने के साथ ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

Mathura: याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने बताया

Mathura: याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने बताया कि वह श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह आदि वाद संख्या 12 सन 2023 में मुख्य वादी हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह नामक कलंकित ढांचे को कानूनन हटाने के लिए घर त्यागकर गले में माला न पहनने हेतु संकल्पित है और उसी दिन से वृंदावन ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्यालय पर निवास करते हैं. उन्होंने बताया की दिनांक 26 फरवरी दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर जब वे अपने गुरु श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक निरंजनी अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूजनीय स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के स्वागत के लिए क्रृधा होटलपहुंचे तो उनके मोबाइल नम्बर पर 8075649281 नम्बर से मुकदमा वापसी के लिए धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने अपना नाम फैजल रहमान पीएफआई (PFI) का एजेंट है और पाकिस्तान से है. उसने बोला ईदगाह के ऊपर जो मुकदमा किया है, उसको वापस ले लो और यदि कोई भी आदेश 10 मार्च को आया तो तुझे तेरे परिवार सहित उड़ा देंगे. हमने भी उसको बोला कि हमने घर त्याग दिया है. तुम से जो हो सके कर लो हम किसी की धमकी से नहीं डरते. श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई जिला न्यायालय मथुरा से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे. इसमें मेरे प्राण चली जाए तो भी कोई चिंता नहीं है.

Leave a Reply