Mathura Prem Mandir: वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के पीछे बने एक गोदाम में मंगलवार (tuesday) की शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुएं के उठते गुबार को देख आस-पास के लोग और श्रद्धालु जमा हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है.
Mathura Prem Mandir: जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे लगी आग
वृंदावन-छटीकरा मार्ग स्थित प्रेम मंदिर (prem mandir) के पिछले हिस्से में गेट नंबर छह के समीप एक गोदाम है। गोदाम में शाम करीब 6 बजे अचानक आग लग गई।
बताया जा रहा है कि यहां कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर का सामान रखा हुआ था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। शाम को प्रेम मंदिर पर अधिक भीड़ होती है। धुएं का गुबार देख श्रद्धालुओं में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। देर शाम मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 25 दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल ने आग बुझाने में जुट गई, लेकिन आग भीषण होने के कारण मौके पर दमकल की और गाड़ियां बुलाई गईं. आग बुझाने के लिए हमारे टेंडर लगातार काम कर रहे हैं, इस पर काबू पाने में अभी और वक्त लगेगा.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…