Mathura News : कथावाचक देवकीनंदन महाराज को एक बार फिर जान से मारने की धमकी

Mathura News : उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा जिले के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Maharaj) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सऊदी के नंबर से उनके मोबाइल पर फोन कर यह धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने उन्हें धमकाते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी है। साथ में यह भी कहा गया कि देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Maharaj)को मथुरा चौक पर जिंदा जला दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब यह धमकी भरा फोन आया था, तब वह मुंबई में भागवत कर रहे थे। वहीं मामले की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मुंबई के खारघर में जहां पर भागवत चल रही थी, ऐसे में उन्होंने इस वीडियो बयान के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बढ़ाई गई सुरक्षा
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को (Mathura Crime News )देवकीनंदन के पास यह धमकी भरा कॉल आया था। जब पुलिस ने नंबर की जांच की तो उसकी लोकेशन सऊदी अरब निकली। बता दें कि धमकी भरे कॉल में मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्हें गालियां दी गईं। जब देवकीनंदन (Devkinandan Maharaj) ने उसका विरोध किया तो कॉलर जान से मारने की धमकी देने लगा। देवकीनंदन के छोटे भाई विजय शर्मा ने बताया कि सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही वह लोग भी अलर्ट हैं। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि देवकीनंदन  (Devkinandan Maharaj)के पर्सनल नंबर पर धमकी भरा फोन आया है। जबकि उनका नंबर कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है। जिस कारण इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

मामले का जल्द खुलासा
देवकीनंदन (Devkinandan Maharaj)की सुरक्षा (Uttar Pradesh Mathura News)को लेकर परिवार और शिष्य भी चिंता में है। पुलिस से जल्द ही मामले का खुलासा करने की मांग की गई है। बता दें कि देवकीनंदन (Devkinandan Maharaj) ने कहा कि वह किसी जाति या धर्म का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन वह हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि वह किसी को मिटाने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं। लेकिन वह अपने संस्कारों को बढ़ाने और उसे बचाने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी-महाराष्ट्र की सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की आवाज रुकनी नहीं चाहिए। देवकीनंदन (Devkinandan Maharaj) की टीम के मीडिया प्रभारी जगदीश समंदर ने कहा कि इससे पहले भी उन्हें इस तरह की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।

Leave a Reply