कासगंज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 34 जोड़ों का हुआ विवाह संपन्न

कासगंज जनपद के सिढ़पुरा कस्वा सिढपुरा में बृज फार्म हाउस एटा रोड सिढ़पुरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 34 जोड़ों का सामूहिक रूप से विवाह कराया गया। इसमें से सभी जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई गई।सिढपुरा में मंगलवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी युवा-युवतियों का विवाह विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। विधायक अमां पुर हरिओम वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अध्यक्ष गंगा सागर सेवा समिति श्याम सुंदर गुप्ता, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष रवीश गुप्ता मिक्की, भाजपा नेता श्याम सुंदर गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी सिढपुरा डा 0 अजीत कुमार ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा सभी नवविवाहिता को कपड़े , मेकअप किट, कुकर, 51 बर्तनों का सेट आदि अन्य सामान उपहार भेंट किया ।


खण्ड विकास अधिकारी सिढपुरा डा 0 अजीत कुमार ने बताया कि नवविवाहिता के खाते में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्यादान के रूप में ₹35000 धनराशि का हस्तांतरण शीघ्र किया जायेगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत संतोष कुमार, एडीओ समाज कल्याण कुलदीप सिंह, समाजसेवी सुबोध गुप्ता, रिशू गुप्ता,अलोक गुप्ता,सुदेश चौहान,बबलू गुप्ता, हनी गुप्ता, प 0 नरेश चन्द्र,सचिव अजीत शर्मा,अनीता निगम,कुसुमलता, रजनेश यादव ग्राम प्रधानों में सुनील बघेल,ग्रेस चंद्र आदि मौजूद रहे। पुरोहित सौरभ आचार्य के नेतृत्व में हिन्दू रीतिरिवाज से शादी संपन्न हुई ।मंच का सफल संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सिढपुरा सुनील गुप्ता चौधरी ने किया।

Leave a Reply