You are currently viewing Kanpur: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने युवती के पेट में चाकू से किया वार
Kanpur: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने युवती के पेट में चाकू से किया वार

Kanpur: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने युवती के पेट में चाकू से किया वार

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मनचलों के हौंसले बुलंद हैं. शनिवार को देवकन्या गंज कानपुर में एक मनचले ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के पेट में चाकू घुसेड़ दिया. युवती के चींखने चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है. उधर, गंभीर रूप से घायल पीड़िता को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता युवती ईदगाह बस्ती की रहने वाली है और यहां एक डॉक्टर के घर में झाडू पोछा करती थी. उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह करीब 8 बजे घर से डॉक्टर के घर जाने के लिए निकली थी. जैसे ही वह ईदगाह चौकी के पास पहुंची, सामने से आए मनचले ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. वहीं जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे गंभीर रूप से जख्मी होकर युवती जमीन पर गिरकर तड़पने लगी.

Kanpur: राहगीरों ने आरोपी को पकड़ कर पीटा

वारदात के वक्त आसपास में काफी लोग मौजूद थे. लोगों ने घटना के बाद दौड़ कर आरोपी को दबोच लिया. पहले तो लोगों ने वहीं पर उसकी खूब पिटाई की और बाद में पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने ही पीड़िता को तुरंत हैलेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है. इस संबंध में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है.पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी ने एक दिन पहले भी उससे छेड़छाड़ की थी. उस समय पीड़िता ने चप्पल से आरोपी की पिटाई की थी. इस घटना के बाद आरोपी शनिवार को बदला लेने के लिए ईदगाह चौकी के पास दोबारा से युवती के सामने आ गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुराना अपराधी है और हाल ही में जेल से छूट कर आया है. एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply