Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) के सिलसिले में हावेरी की एक जनसभा के दौरान खरगे ने पीएम मोदी (PM Modi) की तुलना जहरीले सांप से की है। यह एक ऐसा बयान है, जिस पर कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकती है। इससे पहले गुजरात चुनाव में भी खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी, जिसको बीजेपी ने लपक लिया था।
Mallikarjun Kharge: सत्ता के लिए बौखला रही है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता के लिए बौखलाहट में ऐसे बयान दे रही है। ठाकुर ने खरगे के मोदी को लेकर दिए सांप वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस (congress) को पता चल चुका है कि वह कर्नाटक चुनाव बुरी तरह से हार रही है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता उलटे सीधे विवादित बयान दे रहे हैं। बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर पलटवार किया है। मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप कहा है।
सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से इसकी शुरुआत हुई थी और उसका अंत क्या हुआ थाय़? यह हम सभी को मालूम है। कांग्रेस किस हद तक नीचे गिरेगी। जिस तरह से हताशा में यह बयान दिया गया है। उससे साफ है कि कर्नाटक में कांग्रेस हार रही है।’ बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया है। मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप कहा है। सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से इसकी शुरुआत हुई थी और उसका अंत क्या हुआ थाय़? यह हम सभी को मालूम है। कांग्रेस किस हद तक नीचे गिरेगी। जिस तरह से हताशा में यह बयान दिया गया है। उससे साफ है कि कर्नाटक में कांग्रेस हार रही है।’