Malaika Arora: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। 47 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस को खूब टक्कर देती हैं। बीते दिन बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 में मलाइका बैकलेस स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंचीं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक तो देखने लायक रहा, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर उर्फी जावेद को कॉपी करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाइका अरोड़ा को ‘उर्फी की दीदी’ तक का टैग दे दिया। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।
Malaika Arora: ब्लैक ब्यूटी बनीं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 में ब्लैक ब्यूटी बनकर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने हर बार की तरह इस बार भी बेहद हटकर आउटफिट चुना था, जिसमें उनका अंदाज भी देखने लायक रहा। मलाइका अरोड़ा की यह ड्रेस बैकलेस और बैक स्लिट थी। उनका यह स्टाइल देखते ही देखते चर्चा में आ गया। एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने अपनी बैक भी जमकर फ्लॉन्ट की। मलाइका अरोड़ा ने कैमरे के सामने एक से एक पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस कभी साइड पोज तो कभी फ्रंट पोज देती नजर आईं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ग्लैमरस अंदाज दिखाया हो।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने इस लुक के लिए लोगों के निशाने पर भी आ गईं। कई यूजर्स ने उन्हें उनपर उर्फी जावेद का स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगाया, साथ ही उन्हें उर्फी की दीदी तक कहा।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का यह स्टाइल देख एक यूजर ने लिखा, “लगता है उर्फी वायरस का असर दिखने लगा है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “उर्फी जावेद की दीदी।” एक यूजर ने मलाइका अरोड़ा को उर्फी जावेद की कॉपी कैट भी कहा।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की इस ड्रेस को एक यूजर ने भद्दा बताया। यूजर ने लिखा, “ये हॉट नहीं बल्कि अश्लील और गंदा है।” एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “ड्रेस में पीछे का कपड़ा बंदर ले गया क्या? मलाइका अरोड़ा की ड्रेस के अलावा उनका हेयरस्टाइल भी काफी सुर्खियों में रहा। एक यूजर ने लिखा, “ये इन्होंने अपनी चोटी में फॉइल पेपर क्यों लपेटा हुआ है।

जहां ट्रोल्स ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के स्टाइल का मजाक बनाया तो वहीं कुछ यूजर्स उनके सपोर्ट में भी नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “कोई कहेगा कि ये जल्द ही 50 की होने वाली हैं।” वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें डीवा का टैग दिया। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 में साथ आए थे। ऐसे में दोनों ने साथ में भी मीडिया के सामने खूब सारे पोज दिये।