You are currently viewing Mahoba News:पत्‍नी को पीटने के आरोप में थाने आए युवक ने पिया कीटनाशक, तड़पकर मौत
Mahoba News:पत्‍नी को पीटने के आरोप में थाने आए युवक ने पिया कीटनाशक, तड़पकर मौत

Mahoba News:पत्‍नी को पीटने के आरोप में थाने आए युवक ने पिया कीटनाशक, तड़पकर मौत

Mahoba News: महोबा में थाने के अंदर पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई. थाने के अंदर व्यक्ति की मौत हो जाने से पुलिस (police) महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. यह मामला महोबा जनपद के श्रीनगर कोतवाली के अंदर का है. जहां पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया और हालत बिगड़ी तो पुलिस ने गंभीर हालत में परिवार को सौंपकर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिलखी गांव का निवासी दिनेश राजपूत (dinesh rajput) शराब पीकर आए दिन अपनी पत्नी आशा के साथ मारपीट करता था. दिनेश ने शनिवार को भी आशा को बेरहमी से मारा-पीटा. डायल 112 पर जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. कुछ देर बाद पत्नी आशा बेटे विवेक के साथ श्रीनगर कोतवाली पहुंची और वहीं पीछे-पीछे पति दिनेश भी श्रीनगर कोतवाली पहुंच गया. इस बीच दिनेश ने जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और शराब में मिलाकर पुलिस के सामने ही पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और अचेत होकर गिर पड़ा. पुलिस उसे खुद अस्पताल नहीं ले गई बल्कि परिवार को सौंप दिया. जब तक परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई.

महिला ने पुलिस पर लापरवाही के लगाए आरोप

अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत होने की सूचना पर श्रीनगर कोतवाली पुलिस (police) जिला अस्पताल पहुंची जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया. पत्नी और बेटे का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ऐसा हुआ. पुलिस (police) यदि उसे जहर खाने से रोक लेती या समय से अस्पताल ले आती तो शायद उसकी मौत ना होती. मृतक के चार बच्चे हैं. इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि पत्नी से मारपीट करने वाला आरोपी खुद अपनी पत्नी के साथ थाने आया था और थाना गेट में ही उसने जहरीला पदार्थ खाया और पत्नी उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल लेकर पहुंच गई, इसमें पुलिस की कोई लापरवाही नहीं है. फिर भी युवक की मौत को लेकर पूरे मामले की जांच की जाएगी.

Leave a Reply