You are currently viewing Mahira Khan: माहिरा खान को कहा गया ‘बेशर्म’, Photo में देखें कातिलाना अंदाज, सीनेटर बोले- पैसों के लिए इंडियन एक्टर पर फिदा होती
Mahira Khan: माहिरा खान को कहा गया 'बेशर्म', Photo में देखें कातिलाना अंदाज, सीनेटर बोले- पैसों के लिए इंडियन एक्टर पर फिदा होती

Mahira Khan: माहिरा खान को कहा गया ‘बेशर्म’, Photo में देखें कातिलाना अंदाज, सीनेटर बोले- पैसों के लिए इंडियन एक्टर पर फिदा होती

Mahira Khan: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान हासिल की है। वह फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ भी नजर आ चुकी हैं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था।

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने का माहिला का अनुभव काफी अच्छा रहा। वह अक्सर शाहरुख खान की तारीफ करते हुए भी नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में एक शो में शाहरुख खान की सराहना करने के लिए माहिरा खान निशाने पर आ गई हैं।

Mahira Khan: माहिरा खान को ‘मानसिक रूप से बीमार’ बताया

पाकिस्तानी सीनेटर ने माहिरा खान को ‘मानसिक रूप से बीमार’ बताया, साथ ही कहा कि वह पैसों की खातिर भारतीय कलाकारों पर फिदा होती हैं। पाकिस्तानी सीनेटर डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने माहिरा खान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने अनवर मकसूद को भी आड़े हाथों लिया।

दरअसल, माहिरा खान ने ‘द आर्ट काउंसिल ऑफ पाकिस्तान’ में माहिरा खान ने बताया कि ‘रईस’ के सेट पर शाहरुख खान एक्टर से लेकर स्पॉट बॉय तक, सबका खूब ख्याल रखते थे। माहिरा खान ने बताया कि वह सबसे काफी अच्छे से पेश भी आते थे। लेकिन माहिरा की यह बात डॉक्टर अफनान उल्लाह खान को जरा भी पसंद नहीं आई।

माहिरा खान पर तंज कसते हुए सीनेटर डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने लिखा, “माहिरा खान को मानसिक परेशानी है और अवर मकसूद तो आजकल नशे में ही रहते हैं। दोनों शर्मनाक किरदारों को लोगों से भी खूब बद्दुआएं मिलती हैं। माहिरा खान के कैरेक्टर पर तो किताबें लिखी जा सकती हैं, वह पैसों की खातिर भारतीय कलाकारों पर फिदा भी हो जाती हैं।

अनवर मकसूद का कैरेक्टर तो पूरा पक्षपात से भरा हुआ है।” बता दें कि अपने इस ट्वीट के लिए खुद पाकिस्तानी सीनेटर भी लोगों के निशाने पर आ गए। हालांकि इस मामले पर अभी तक खुद माहिरा खान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Leave a Reply