Mahesh Babu: ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते रहते है। पहले उन्होंने फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इसके बाद एसएस राजामौली फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इन सब के बाद अब एसएस राजामौली टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने जा रहा है। महेश बाबू की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। इसी बीच फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश हो गए है।
Mahesh Babu: महेश बाबू के बर्थडे पर मिलेगा खास तोहफा
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अभी हाल ही में खबर सामने आई थी एसएस राजामौली इस फिल्म को पैन वर्ल्ड लेवल पर बनाने के तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में बताया गया था इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा। इसके बाद अब नया अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू की इस फिल्म को 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि 9 अगस्त को महेश बाबू का जन्मदिन है। इस दिन फैंस को खास तोहफा मिल सकता है। इसके आगे रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म की शूटिंग साल 2024 से शुरू होगी। अब मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन पार्ट पर काम कर रहे है। लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
साउथ स्टार महेश बाबू की इस फिल्म का अभी तक नाम तय नहीं हो पाया है। अभी मीडिया में इस फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ दिया है। फैंस को फिल्म के नाम के साथ-साथ रिलीज डेट का भी इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू की लील रोल वाली ‘एसएसएमबी 29’ साल 2025 में रिलीज हो सकती है। लेकिन अभी इसको लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। महेश बाबू और एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…