You are currently viewing Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर इन कामों से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा,जानिए
Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर इन कामों से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा,जानिए

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर इन कामों से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा,जानिए

Mahavishratri: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. माना जाता है कि इसी दिन माता पार्वती और शिव शंकर विवाह के बंधन में बंधे थे. इस साल आने वाली 18 फरवरी के दिन शिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा. भक्त इस दिन अपने आराध्य भोलेनाथ की पूजा करते हैं और उनसे अपनी इच्छाओं की पूर्ति की कामना करते हैं. इस दिन खासतौर से भक्त प्रयासरत रहते हैं कि भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न कर सकें. जानिए कौन से हैं वे कार्य जिनसे भगवन शिव हो जाते हैं प्रसन्न.

शिवरात्रि के दिन सुबह-सवेरे उठकर स्नान के पश्चात व्रत (Mahashivratri Vrat) का प्रण लिया जा सकता है. भोलेनाथ के लिए जो भक्त व्रत रखते हैं मान्यतानुसार भोलेनाथ उनसे प्रसन्न होते हैं. व्रत रखने के पश्चात भगवान शिव की पूजा की जाती है.मान्यतानुसार हर रंग को किसी ना किसी देवी-देवता से जोड़कर देखा जाता है. इन रंगों का पूजा-पाठ में विशेष महत्व होता है और इन्हीं रंगों को अपने आराध्य की पूजा में शामिल किया जाता है. भक्त शिवरात्रि के दिन हरे रंग (green color) के वस्त्र धारण कर सकते हैं. इस रंग को शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी वस्त्र पहनें उनका नया होना अनिवार्य नहीं है परंतु वस्त्रों का साफ होना जरूरी है. साथ ही, काले रंग के वस्त्र पहनने से इस दिन खासा परहेज किया जाता है.

शिवरात्रि के दिन घर पर शिवलिंग लाना बेहद शुभ माना जाता है. यह शिवलिंग छोटा भी हो सकता है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा और अभिषेक करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा का विधान है. इस दिन पूजा में उन चीजों को शामिल किया जाता है जो भोलेनाथ (Bholenath) को प्रिय हों और उन्हें प्रसन्न कर सकें. अक्षत, चंदन, गंगाजल, धतूरा, बेलपत्र और दही के साथ-साथ लाल-सफेद फूलों को पूजा में सम्मिलित करना शुभ मानते हैं. महाशिवरात्रि पर आप घर पर पूजा कर रहे हैं या नहीं फिर भी घर के मंदिर को साफ रखें. घर का मंदिर स्वच्छ रहेगा तो भगवान शिव प्रसन्न होंगे. कहते हैं मंदिर को साफ रखने पर माता लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है.

Leave a Reply