You are currently viewing Maharashtra News: ‘पानी नहीं तो शादी नहीं’ कुंवारों के विवाह में अड़चन बना पानी
Maharashtra News: 'पानी नहीं तो शादी नहीं' कुंवारों के विवाह में अड़चन बना पानी

Maharashtra News: ‘पानी नहीं तो शादी नहीं’ कुंवारों के विवाह में अड़चन बना पानी

Maharashtra news: मुंबई से महज 100 किलोमीटर दूर शहापुर में हजारों गांव वाले एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरस रहे हैं. गांव वालों को पानी के लिए टैंकर की आस में बैठना पड़ता है, वरना यहां की महिलाओं को पानी लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर करना पड़ता है. जिस दिन गांव में टैंकर नहीं आता है, उस दिन पूरी एक पहाड़ी को पार करके पानी लाना पड़ता है. पानी की समस्या से गांव के सभी लोग परेशान हैं लेकिन इसका खामियाजा खासकर महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है जो पानी के लिए रोजाना कई घंटों का सफर करती हैं. शहापुर में एक अजनुप नाम का गांव है, जहां महिलाओं को पानी के लिए सुबह 6 बजे कतार में लगना पड़ता है, वरना पहाड़ी पार करनी पड़ती है.कैसे हुई पानी की किल्लत?

Maharashtra News: कई गांवों में जमीन का पानी पूरी तरह सूख गया

शहापुर के कई गांवों में जमीन का पानी पूरी तरह सूख गया है. इसके अलावा यहां के कुंए से भी पानी लापता हो गया है. इस साल मानसून पहले की अपेक्षा लेट है. तीन गावों के बीच एक ही कुआं है जो करीब 1000 लोगों की प्यास बुझाने का काम करता है लेकिन ये भी सूख गया है. इस साल फरवरी के महीने में इसे टैंकर के पानी से भरा गया था. इस पानी से गांव वाले अपनी प्यास मिटाते हैं. गांव वालों का कहना है कि जिस दिन कुएं का पानी खत्म हो जाता है और टैंकर गांव में नहीं आता है, तब उन्हें पहाड़ पार करके पानी घर लाना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं की मशक्कत काफी बढ़ जाती है. पहाड़ पर चढ़ना और वहां से फिर पानी लेकर वापस उतारना शारीरिक और मानसिक दोनों से तरह बहुत कष्ट देने वाला होता है.

शहापुर के ओठावा गांव में भी यही दिक्कत है. इसी समस्या की वजह से इन गांवों के लड़के कुंवारे रह जा रहे हैं क्योंकि यहां कोई बाप अपनी बेटी नहीं देना चाहता है. शहापुर तालुका में तानसा, भात्सा, वैतरणा और मध्य वैतरणा जैसे बांध मौजूद हैं और यहां के पानी को मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सप्लाई किया जाता है. जबकि गांव वाले एक एक गिलास पानी के मोहताज हैं. शहापुर के इलाके में मौजूद करीब 198 गांवों हैं. जहां पानी पहुंचाने के लिए करीब 38 टैंकर की व्यवस्था है. स्थानीय लोगों ने कहा है कि यहां भावली डैम के लिए काम किया जा रहा है. जिसके बनने के बाद पूरे इलाके को पानी मिलने लगेगा. लेकिन अभी इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 2 साल का वक्त लगेगा.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply