Maharashtra: मुंबई (maharashtra news) के लालबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक बेटी पर अपनी ही मां की हत्या (crime news) कर महीनों कपाट में बंद रखने का आरोप लगा है. पुलिस (maharashtra police) को इब्राहिम कासिम बिल्डिंग के पहली मंजिल के एक फ्लैट से पुलिस (police) को एक 53 साल की महिला की लाश बरामद हुई है. डीसीपी (DCP) के मुताबिक मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे के दौरान मृतक महिला के भाई और भतीजे ने मुंबई (mumbai) के कालाचौकी पुलिस स्टेशन (kala chauki police station) में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Report) दर्ज करवाई थी.
Maharashtra: शिकायत मिलने के बाद
जब पुलिस (kala chauki police) अधिकारी बिल्डिंग में पहुंचे, उस वक्त घर में तलाशी के दौरान महिला की लाश प्लास्टिक की एक बैग में डीकंपोज अवस्था में मिली. पुलिस (police)ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी (DCP) प्रवीन मुंधे (DCP praveen mundhe) ने कहा, “53 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव लालबाग इलाके में एक प्लास्टिक (plastic bag) की थैली में मिला था. मृतक महिला की 21 वर्षीय बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत (arrest) में लिया गया है.” पुलिस (police) महिला के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….
ये भी पढ़े….