You are currently viewing Made For Each Other: पहले शादी, सात जन्मों का वादा और फिर मौत, शादी के बंधन में बंधते ही एक साथ उठी दूल्हा-दुल्हन की अर्थी, जानिए वजह
Made For Each Other: पहले शादी, सात जन्मों का वादा और फिर मौत, शादी के बंधन में बंधते ही एक साथ उठी दूल्हा-दुल्हन की अर्थी, जानिए वजह

Made For Each Other: पहले शादी, सात जन्मों का वादा और फिर मौत, शादी के बंधन में बंधते ही एक साथ उठी दूल्हा-दुल्हन की अर्थी, जानिए वजह

Made For Each Other: शादी का मतलब सात जन्मों के साथ से होता है। अगर कोई लड़का-लड़की विवाह बंधन में बंधते हैं तो वो एक दूजे से पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा करते हैं। लेकिन नालंदा में एक शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया। हुआ ये कि वैवाहिक कार्यक्रम पूरे रस्मों रिवाज से पूरे हुए। बारात की विदाई भी ठीक से हो गई। इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हर कोई सन्न रह गया। दूल्हा-दुल्हन दोनों के ही घरों में (Nalanda Accident News) मातम छा गया।

Made For Each Other: थोड़ी देर पहले शादी, सात जन्मों के साथ का वादा और फिर मौत

नालंदा में धूमधाम से शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर अपने घर को रवाना हो चुका था। दुल्हन बनी लड़की ने अपने ससुराल को लेकर मन में कई तरह के अरमान सजा रखे थे। उधर दूल्हा बने लड़के ने भी आगे की जिंदगी को लेकर बहुत कुछ सोच रखा होगा। दोनों के अरमान हकीकत बन पाते इससे पहले ही एक हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली। ये भीषण हादसा गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर हुआ। बताया जा रहा कि हसनपुर गांव के पास दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें नवदंपती की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन की कार को धक्का मारा जिससे भीषण हादसा हुआ।

कैसे हुआ दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर की दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी से टक्कर हुई थी। जिससे कार का गेट खुल गया और नवविवाहित जोड़ा बीच सड़क पर गिर गया। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे उन दोनों की मौत हो गई। हादसे में श्याम के बहनोई जख्मी हुए है। एक बच्चा भी घायल हुआ है। सभी घायलों का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply