Lucknow News: तेल कंपनियों ने लखनऊ (lucknow) सहित उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के सारे जिलों में 21 जून को पेट्रोल डीजल लेटेस्ट अपडेट रेट्स जारी कर दिये हैं। बीते दो दिन से उतार चढ़ाव रहने के बाद इन कंपनियों बुधवार को पेट्रोल डीजल के भाव (Petrol Diesel Rate Today) से लोगों को राहत प्रदान की है और इसके भाव में हल्की गिरावट की है। सूबे के सारे जिलों में आज माल ढुलाई की वजह से पेट्रोल डीजल के भाव कम हुए हैं।
Lucknow News: लखनऊ कानपुर में पेट्रोल डीजल के भाव
इंडियन ऑयल के मुताबिक, 21 जून को पूरे सूबे में पेट्रोल डीजल के भाव (Petrol Diesel Rate Today) हल्की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद राजधानी लखनऊ में 96.56 रुपये व डीजल 89.75 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा कानपुर में 96.63 रुपये और डीजल 89.81 रुपये पर है। कानपुर देहात में पेट्रोल 96.41 और डीजल 89.60 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, यूपी धार्मिक नगरी में भी पेट्रोल डीजल के भाव गिरे हैं। आज वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये और डीजल 90.86 रुपये और प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये पर आ गया है।
इसके अलावा यूपी (uttar pradesh) के अन्य जिलों में भी पेट्रोल डीजल के भाव कम हुए हैं। मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये, गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये पर है। वहीं, दिल्ली एनसीआर से सटे यूपी के इलाके नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर मिल रहा है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे