Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow) में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ हादसा। बता दे कि बिजली विभाग की लापरवाही से सिविल कोर्ट के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों में अचानक आग लग गई.
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वही आग की भीषण लपटे देखकर अफरातफरी का माहौल खड़ा हो गया. लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. काफी मश्ककत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद वकीलों में काफी आक्रोश का माहौल है.
बता दें कि बाइकों में आग लगने की घटना की वजह बिजली के तार को बताया जा रहा है. खड़ी बाइक के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिसके बाद निकली चिनगारी से बाइकों में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने कई बाइकों को अपनी जद में ले लिया. जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, तब आग पर काबू पाया गया. इस घटना की वजह से वकीलों में बिजली विभाग पर गुस्सा फूट पड़ा.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…