You are currently viewing Lucknow News : मुश्लिम होने की मिल रही सजा, नहीं दिया जा रहा बिजली कनेक्शन
Lucknow : मुश्लिम होने की मिल रही सजा

Lucknow News : मुश्लिम होने की मिल रही सजा, नहीं दिया जा रहा बिजली कनेक्शन

महिला का कहना है की अवर अभियंता द्वारा से मानशिक तौर पर प्रताड़ित (LUCKNOW NEWS) किया जा रहा है ये पूरा मामला लखनऊ के अमराइगांव का है

Lucknow : मुश्लिम होने की मिल रही सजा, नहीं दिया जा रहा बिजली कनेक्शन

जहाँ महिला ने बताया की उसने अमराईगांव के होलिका विहार में एक प्लाट खरीदकर निर्माण कराया और 3 माह पूर्व बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जिसे अवर अभियंता कृष्ण पाल के ख़ास कर्मचारी रजनीश वर्मा द्वारा ट्रांसफार्मर ओवर लोड बताकर निरस्त कर दिया।

Lucknow : मुश्लिम होने की मिल रही सजा, नहीं दिया जा रहा बिजली कनेक्शन

जबकि पीड़िता (LUCKNOW) का मकान 35 रूपये वर्ग फिट की योजना के अंतर्गत आता है परन्तु सुविधा शुल्क न मिलने के कारण पीड़िता का स्टीमेट बना दिया गया. जबकि पीड़िता के कथानुसार अवर अभियंता कृष्ण पाल पास में ही केoवीoए के ट्रांसफार्मर पर अवैद्य उगाही कर नियम विरुद्ध 16 कनेक्शन निजात कर दिए गए। जो कि नियम विरुद्ध है विभागीय नियमानुसार 25 केoवीoए के ट्रांसफार्मर पर मात्र 10 कनेक्शन दिए जा सकते है पीड़िता (LUCKNOW) का कहना है की अवर अभियंता द्वारा इसलिए कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है क्योंकि वह मुस्लिम है

Leave a Reply