Lucknow News: 41 डिग्री सेल्सियस पारा और बिजली की मांग बढ़ने से लखनऊ (Lucknow power cut) में रविवार (sunday) को भी बिजली संकट बना रहा। भीषण गर्मी में बिजली-पानी से परेशान लोगों का गुस्सा बिजली कर्मचारियों और उपकेंद्रों पर फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने कर्मचारियों पर कॉल रिसीव न करने का आरोप लगाकर उतरेठिया, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU), पारा और फैजुल्लागंज उपकेंद्रों का घेराव किया। लोगों की इंजिनियरों और बिजली कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई। हालात बिगड़ने पर BBAU और उतरेठिया उपकेंद्र के अफसरों को पुलिस बल बुलाना पड़ा। हालांकि, बिजली विभाग ने कहीं भी मारपीट की बात से इनकार किया है।
रविवार को सबसे ज्यादा दिक्कत उतरेठिया, फैजुल्लागंज, राजाजीपुरम, इंदिरानगर, बीकेटी, पारा आदि इलाकों में हुई। यहां ट्रांसफॉर्मर फुंकने और केबल फॉल्ट के कारण शनिवार रात से बिगड़ी बिजली सप्लाई रविवार रात तक पटरी पर नहीं आ सकी। फैजुल्लागंज की श्याम विहार, लक्ष्मीनगर, संत कबीरनगर, भार्गव कॉलोनी में शनिवार रात 11 बजे गुल हुई बिजली करीब 17 घंटे बाद शाम छह बजे बहाल हो सकी। गुस्साए लोगों ने दोपहर में फैजुल्लागंज उपकेंद्र पर प्रदर्शन भी किया। ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट आने से उतरेठिया उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में शनिवार रात 11 बजे से सुबह 3:30 बजे तक और रविवार सुबह 6 बजे से शाम 4:35 बजे तक बिजली गुल रही। इसके अलावा ऐशबाग, राजाजीपुरम, रकाबगंज, मुंशीपुलिया, कैसरबाग, खुर्रमनगर, ठाकुरगंज, आशियाना, जानकीपुरम, केशव नगर, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, चौक, मड़ियांव समेत कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। शहर के कई मोहल्लों में रह-रहकर पावर कट लगते रहे।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हाहाकार, 27 अधिकारी फील्ड में उतारे
लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी बिजली का संकट गहरा गया है। शनिवार रात 9 बजे से रविवार सुबह 9 बजे के बीच 35 हजार से ज्यादा शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज की गईं। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन एम़ देवराज ने शक्ति भवन के 27 अधिकारियों को फील्ड में भेज दिया है। सोमवार से तीन दिन तक ये अधिकारी जिलों में रहेंगे। वहां पर बिजली आपूर्ति की स्थिति, सप्लाई में आ रही दिक्कत, फॉल्ट से निपटने के लिए उपाय समेत कई बिंदुओं की जानकारी लेंगे। ये अफसर 22 जून को अपनी रिपोर्ट पावर कॉरपोरेशन को सौंपेंगे। इसके आधार पर आगे की नीति तैयार की जाएगी।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे