You are currently viewing Lucknow: दवाइयों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, लगा 4 KM लंबा जाम
Lucknow: दवाइयों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, लगा 4 KM लंबा जाम

Lucknow: दवाइयों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, लगा 4 KM लंबा जाम

Lucknow: इटावा के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद ट्रक जलकर पूरा खाक हो गया, अच्छी बात यह रही कि चालक परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली. चार किलो मीटर (4KM) तक एक्सप्रेस वे की एक तरफ लेन पर जाम लगा रहा. पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया. एसपी (SP) ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि ट्रक दवाइयों से भरा हुआ था जो गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था. तभी किन्हीं कारणों से इसमें आग लग गई और यह ट्रक जलकर राख हो गया

Lucknow: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

दवाइयों से भरा ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जल गया. घटना की जानकारी जब यूपीडा टीम को मिली तब मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तबारक हुसैन अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. दोनों ओर के वाहनों को जाने से रोका गया था.मिली जानकारी के मुताबिक यह दवाईयों से लदा ट्रक गुवाहाटी से जयपुर (jaipur) जा रहा था। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब इटावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास पहुंचा तभी ट्रक में आग लग गई। चालक और कडंक्टर ने आग देखी तो ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इससे पहले वो कुछ समझ पाते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया।

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी (SP) ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि ट्रक दवाइयों से भरा हुआ था जो गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था. तभी किन्हीं कारणों से इसमें आग लग गई और यह ट्रक जलकर राख हो गया और आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. चालक और कडंक्टर सुरक्षित हैं, पुलिस (Police) ने हादसे के दौरान जो जाम लगा था उसे खुलवा दिया है.

Leave a Reply