You are currently viewing Lucknow: गोमतीनगर में 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, एक हजार रुपये के लिए दोस्त ने ही मौत के घाट उतारा
Lucknow: गोमतीनगर में 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, एक हजार रुपये के लिए दोस्त ने ही मौत के घाट उतारा

Lucknow: गोमतीनगर में 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, एक हजार रुपये के लिए दोस्त ने ही मौत के घाट उतारा

Lucknow: गोमतीनगर (gomti nagar) में छात्र की चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी गई है. 19 वर्षीय 12वीं के छात्र आकाश कश्यप की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि आकाश दोस्त अवनीश तिवारी के घर पार्टी करने आया था. अवनीश तिवारी बड़ी जुगौली निवासी है. पैसे के विवाद को लेकर झगड़े के दौरान चाकूओं से कई वार करते हुए आकाश को अधमरा कर दिया गया. पार्टी के दौरान कमरे मे 4 दोस्त मौजूद थे. वारदात के वक्त शोर सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े आरोपित हमलावर भाग निकले. जख्मी आकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पैसे के विवाद में दारु पार्टी के दौरान विवाद हुआ था. गोमतीनगर (gomti nagar news) के बड़ी जुगौली रेलवे क्रासिंग की घटना बताई जा रही है. आकाश और अभय प्रताप सिंह के बीच पूरा विवाद एक हजार रुपये को लेकर था. आरोप है कि शनिवार रात अभय जुगौली क्रासिंग के पास रहने वाले दोस्त अवनीश तिवारी के कमरे पर गया था. वहां से उसने आकाश को फोन कर पैसों की मांग की. इस पर दोनों का फोन पर ही विवाद हो गया.

Lucknow: वारदात की जांच में जुटी

वारदात की सूचना के बाद पुलिस (lucknow police) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मर्डर की सूचना पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर (gomti nagar) दीपक कुमार पांडेय वारदात स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने क्राइम स्पॉट का निरीक्षण किया।वहीं रविवार दोपहर हत्यारोपित अभय और देवांश को हिरासत में ले लिया. दोनों आरोपित लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply