You are currently viewing Love Letter: कबूतर, जानू, टमाटर, लिखा लेटर में रूठे प्रेमी को मानाने के लिए
Love Letter: कबूतर, जानू, टमाटर, लिखा लेटर में रूठे प्रेमी को मानाने के लिए

Love Letter: कबूतर, जानू, टमाटर, लिखा लेटर में रूठे प्रेमी को मानाने के लिए

Love Letter: सोशल मीडिया पर अक्सर दिन भर अनेक तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं। इनमे कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। वही कुछ ऐसी भी होती हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लव लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको आपको लगेगा कि इनसे बड़ा आशिक़ इस दुनिया में कोई नहीं है।

सोशल मीडिया पर अक्सर प्यार-मोहब्बत से जुड़े फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ में लोग अपने प्यार पर इस कदर हक जताते नजर आते हैं, जैसे कि वे जन्म-जन्मांतर से एक-दूसरे से प्यार करते हों. यह लव लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस लेटर को पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर नाराज चल रहा है. प्रेमी की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रेमिका ने एक लेटर लिखा है, जिसमें प्रेमिका प्रेमी को मनाने के लिए उसे जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है.

Love Letter: इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस लेटर में लिखा

लेटर में टूटी-फूटी हिंदी में प्रेमिका लिखती है कि, ‘जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती. किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं… ना तो दिल में दर्द होता है. बहुत ज्यादा होता है. जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो. जानू गलत नहीं समझ रही हूं, मैं आपको. जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं. कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो. मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो. आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू. सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू.’

प्यार से भरे इस लेटर को पढ़कर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को theadulthumour नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी जगह होते तो इस प्रेमिका के लिए जान भी देने को तैयार हो जाते.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे भैया! इक बात कहत है तुमसे इतनी जान लगाने वाली GIRLFRIEND आज कल के जमाने बहुत ही कम देखने को मिलत है गवा, इसलिए इस सच्चे प्रेमी को माफ कर दई गवा. तुम किस्मतवाले हो भैया, जो इतनी कट्टर प्रेमी से आपका पाला पड़ गया है.’

Leave a Reply