You are currently viewing Love Jihad: पहले की दोस्ती, फिर हैवानियत, मन भर जाने पर दोस्तों को सौंपा, विरोध करने पर प्रेमी ने किया ये काम
Love Jihad: पहले की दोस्ती, फिर हैवानियत, मन भर जाने पर दोस्तों को सौंपा, विरोध करने पर प्रेमी ने किया ये काम

Love Jihad: पहले की दोस्ती, फिर हैवानियत, मन भर जाने पर दोस्तों को सौंपा, विरोध करने पर प्रेमी ने किया ये काम

Love Jihad: ‘द केरला स्टोरी’ (the kerla story) फिल्म को लेकर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है। कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कुछ इसे टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। यूपी (uttar pradesh) में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत मोहल्ला कोटला में लव जेहाद का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक करीब तीन माह से रह रही एक हिंदू युवती ने गैर समुदाय से जुड़े अपने प्रेमी युवक पर दोस्ती के नाम पर शारीरिक शोषण करने व दोस्तों को परोसने व मारपीट करने का आरोप लगाया है।

युवती ने कथित तौर पर अपने प्रेमी पर दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ाने को दवाब बनाने व मारपीट करने की बात कही। मामले की भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता थाना पहुंच गये। युवती ने पुलिस को अपने प्रेमी के विरुद्ध तहरीर दी है।आगरा के थाना एत्माददौला क्षेत्र निवासी एक युवती करीब तीन माह पूर्व घर से लापता हो गई थी। लगभग तीन माह से लापता युवती बुधवार को अचानक थाना दक्षिण पहुंच गई। युवती के साथ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता व महिलाएं भी थाना पहुंची।

Love Jihad: प्रेमी युवक पर शारीरिक शोषण करने एवं दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ाने का दवाब का लगाया आरोप

हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची युवती ने बताया कि वह लगभग तीन माह से मोहल्ला कोटला क्षेत्र में गैर समुदाय के युवक के साथ किराये के मकान में रह रही है। उसने अपने प्रेमी युवक पर शारीरिक शोषण करने एवं दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ाने का दवाब बनाने का आरोप लगाया। थाना परिसर में मौजूद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी के समक्ष युवती का कहना था कि गैर समुदाय से ताल्लुक रखने वाला उसका प्रेमी चूड़ी कारोबार से जुड़ा काम करता है। उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। कुछ दिन पूर्व खुद के दोस्तों से बातचीत करने का दवाब बनाया। विरोध करने पर उसने मारपीट की तथा शरीर को कई जगह पर नोंचा।

युवती के बरामद होने की सूचना मिलने पर आगरा निवासी युवती की मां भी थाना दक्षिण पहुंच गई। युवती व उसकी मां ने बताया कि एक मुस्लिम सहेली ने उसकी दोस्ती गैर समुदाय के युवक से कराई थी। गैर समुदाय के युवक से लगातार बातचीत करने पर युवती की मां ने उसे डांट दिया था। जिससे वह नाराज होकर युवक के साथ रहने को फिरोजाबाद आ गई। जहां कुछ दिन बाद ही युवक का असली चेहरा सामने आ गया। हिंदूवादी संगठन के जरिये थाना दक्षिण पहुंची युवती की मां की माने तो युवती काफी पढ़ी लिखी है। वह बी फार्मा कर रही है, जबकि युवती को बरगलाने वाला युवक कांच चूड़ी कारोबार से जुड़ा श्रमिक है।

Leave a Reply