You are currently viewing Lok Jagran Yatra: अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर तीखा तंज, कहा- बीजेपी लगातार झूठ बोल रही

Lok Jagran Yatra: अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर तीखा तंज, कहा- बीजेपी लगातार झूठ बोल रही

Lok Jagran Yatra: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में अभी से जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी अब इस कवायद में लोक जागरण यात्रा निकालकर जनता के बीच जाकर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। लखीमपुर खीरी से शुरु हुई इस यात्रा का पड़ाव सीतापुर पहुंच चुका है। यहां के नैमिषारण्य में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की योगी सरकार पर करारा हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोक जागरण कार्यक्रम इसलिए जरूरी है ताकि हमारा ग्रास रूट कार्यकर्ता ये जाने की जनता के सामने चुनौतियां क्या हैं। सपा मुखिया ने कहा बीजेपी (BJP) लगातार झूठ बोलकर गुमराह करके और समय समय पर गलत प्रोपोगेंडा करके वोट हथियाने का काम कर रही है। जो वादे बीजेपी ने किया वो आज तक पूरे नहीं हुए। एक ट्रिलियन इकॉनमी का सपना दिखाया, इतने एमओयू किये लेकिन जमीन पर कितने हैं। कितने बेरोजगारों को नौकरी दी है महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अखिलेश ने कहा बीजेपी सपने दिखा रही है लेकिन जनता के लिए क्या कर रही है। लोग सांड और फेक एनकाउंटर से मारे जा रहे है। पुलिस कस्टडी, कचहरी और जेल में हत्या हो रही है।

Lok Jagran Yatra: कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कह दी ये बड़ी बात

कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि हम और आप 48 डिग्री में बैठे है इससे बीजेपी की हालत खराब हो रही है। उधर बीजेपी के लोग टिफिन खोलकर खाना खा रहे हैं। उनके टिफिन से कैसे खाना खाना है इसलिए तैयारी नैमिषारण्य में हो रही है। अखिलेश ने कहा बीजेपी ने नया शब्द इजात किया है, कह रहे हैं कि आप लगता है सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर जा रहे हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है हम लोग पहले से ही बहुत सॉफ्ट है, बस अब हार्ड होने की जरूरत है। ये शॉफ्ट होने वाला मामला चलने वाला नहीं है।

मंच से अखिलेश ने कहा यहां का ट्रैफिक इंतजाम बड़ा ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा की पुलिस लगाई होगी इसलिए ट्रैफिक ठीक चल रहा होगा। लेकिन जब मोड़ से मुड़ा तो देखा बड़े पैमाने पर सांड घूम रहे थे। अभी तक ये सांड खेतो को बर्बाद कर रहे थे लेकिन अब बीजेपी के सांड सड़कों पर ट्रैफिक का इंतजाम देख रहे हैं। इन सांडो से ना जाने कितने गरीब मजदूरों की जान जा चुकी है। सपा मुखिया ने कहा पुलिस चोर बन गई है, इस सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो सरकार 14 हजार एनकाउंटर करने का दावा करती है वो सभी एनकाउंटर फर्जी है। पुलिस को खुली छूट दे दी गई है लेकिन केवल फेक एनकाउंटर के लिए ही नहीं बल्कि जाओ जितना वसूल सकते हो वसूल लो। जब वसूलने से पेट भर गया तब यही पुलिस वाले 50 किलो चांदी चुरा ली।

अखिलेश यादव यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो टेक्नोलॉजी के जरिये 3-4 महीने में जातीय जनगणना करा सकती है। सरकार के पास आधार के जरिये पूरे आंकड़े है। इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो हम जातीय जनगणना कराएंगे और जब तक हम लोग सरकार में नहीं है इस सरकार के लोगों से बात करेंगे कि जातीय जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा। तभी सबका साथ सबका विकास होगा। अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने कह रहे है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार है। हमारे मुख्यमंत्री वही करते हैं जो अधिकारी कहते हैं, अधिकारियों ने कह दिया मुख्यमंत्री जी ने पढ़ दिया।

Leave a Reply