Latest News: सनी देओल की मशहूर फिल्म जीत का फेमस डायलॉग अपने सुना होगा. जिसमें सनी देओल अपनी प्रेमिका करिश्मा कपूर के पिता से कहता है कि अगर इस चौखट पर बारात आई तो लाशें बिछा दूँगा. ऐसा ही एक मामला हापुड़ (hapur) से देखने को मिला है जहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी को लेकर पोस्टर लिखा है और दूल्हे के घर के बाहर चिपका दिया. अब ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आपको बता दे की इस सिरफिरे युवक दुल्हन का परिवार परेशान है. युवक ने दूल्हे के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया है जोकि वायरल हो गया है.पोस्टर में लिखा कि दूल्हे राजा ( दुल्हन का नाम ) मेरी है बारात लेकर मत आना. जिस भाई को दावत खानी है वो गोली भी खायेगा. दूल्हे सहित बारात को श्मशान बना दूँगा.

इसके बाद इस सिरफिरे युवक ने दूल्हे युवक के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी.और पोस्टर के लास्ट में लिखा है था यार डिफाल्टर. केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से दूर है.पूरा मामला थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर का है.