लखीमपुर खीरी : शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चे करते है फाइट शिक्षक नही करते मना

लखीमपुर खीरी :  निघासन- खीरी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों पर महिला ने बच्चो के साथ लापरवाही करने का आरोप लगाया है मामले की महिला ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत ।कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के खमरिया कोइलार के प्राथमिक विद्यालय में आपसी झगड़े में छात्र की आंत फटने के आरोप लगाया है

पीड़ित की मां पूजा ने बताया स्कूल में अध्यापकों की मौजूदगी में बचस सड़क व इधर उधर घूमते रहते हैं इससे आये दिन बच्चे आपस मे लड़ाई कर लेते है । पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि गमर लड़का पढ़ रहा था व दूसरे बच्चे फाइट लड़ रहे थे इसी बीच मे फाइट खेल रहे  बच्चो ने आकर हमारे बच्चे के साथ मारपीट करने लगे इससे बच्चे के पेट गंभीर चोट आई इसकी दवा करवा रहे थे जब धीरे धीरे परेशानी बढ़ी तो लखनऊ में एडमिट करवाना पड़ा तो डॉक्टरों ने पेट मे आंत फटने की बात बताई है इलाज चल रहा है.

 रिपोर्ट : अजय वर्मा

Leave a Reply