You are currently viewing Indore: प्रेमी की सच्चाई जान लड़की ने बातचीत की बंद, प्रेमी ने की ऐसी हरकत
Indore: प्रेमी की सच्चाई जान लड़की ने बातचीत की बंद, प्रेमी ने की ऐसी हरकत

Indore: प्रेमी की सच्चाई जान लड़की ने बातचीत की बंद, प्रेमी ने की ऐसी हरकत

Indore: एक 18 साल की युवती को प्यार के जाल में फंसाकर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी दो बच्चों का पिता है जिसने खुद को कुंवारा बताकर युवती से पहले तो दोस्ती की और फिर उसके साथ संबंध बनाए। हैरानी की बात ये है कि जब पीड़ित युवती को आरोपी की असलियत का पता चला तो उसने युवक से बातचीत करना बंद कर दी। जिससे नाराज आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ करना शुरु कर दी और उसके परिवार के साथ मारपीट तक कर दी।

Indore: 2 बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर प्यार के जाल में फंसाया

18 साल की पीड़ित युवती ने पुलिस (indore police) को बताया है कि फारुख नाम के युवक ने उससे खुद को कुंवारा बताकर दोस्ती की और फिर प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए। वो भी फारुख से प्यार करने लगी थी लेकिन इसी बीच उसे पता चला कि फारूख कुंवारा नहीं बल्कि पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं जिसके कारण उसने फारूख से बातचीत करना बंद कर दी।

बातचीत बंद करने से फारूख बौखला गया और मंगलवार को फारूख ने उसे रास्ते में रोका और हाथ पकड़कर उससे कहने लगा कि मुझसे बात क्यों नहीं कर रही हो। फारूख की इस हरकत का युवती ने विरोध किया और चिल्लाई तो उसके परिजन आ गए जिनसे फारूख ने विवाद किया और अपने पिता व भाई के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट भी की।

पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर धमकाया

पीड़िता के मुताबिक परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद वो परिजन के साथ थाने पहुंची और फारूख व उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जब फारूख को शिकायत दर्ज कराने के बारे में पता चला तो उसने अपने साथियों के जरिए उसे धमकाने की कोशिश भी की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी फारूख के खिलाफ रेप व उसके पिता व भाई के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply