You are currently viewing Kissing In Public: टीवी की मशहूर तेजस्वी प्रकाश को पब्लिक प्लेस में करण कुंद्रा ने ऐसे किया Kiss, लोग बोले- फेम के भूखे…
Kissing In Public: टीवी की मशहूर तेजस्वी प्रकाश को पब्लिक प्लेस में करण कुंद्रा ने ऐसे किया Kiss, लोग बोले- फेम के भूखे…

Kissing In Public: टीवी की मशहूर तेजस्वी प्रकाश को पब्लिक प्लेस में करण कुंद्रा ने ऐसे किया Kiss, लोग बोले- फेम के भूखे…

Kissing In Public: टीवी के मशहूर कपल तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा अपने रिलेशनशिप के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। यूं तो बिग बॉस 15 से ही दोनों की जोड़ी पसंद की जा रही है और अब भी उन्हें टीवी (TV) का सबसे क्यूट कपल माना जाता है। बीते दिन तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा पिंकविला स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में साथ पहुंचे। कैमरे के सामने दोनों ने साथ में पोज भी दिये। इस बीच ही करण कुंद्रा, तेजस्वी संग रोमांटिक हो गए और उन्होंने सबके सामने एक्ट्रेस को किस कर लिया। लेकिन इस चीज के लिए करण कुंद्रा (Karan kundra) और तेजस्वी प्रकाश ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा वायरल वीडियो ( Karan kundra viral video) में स्टाइल आईकन से बाहर निकलते हुए नजर आए। दोनों ने इस दौरान कैमरे के सामने एक साथ पोज भी दिये। इसी बीच करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के गाल पर किस कर लिया। करण कुंद्रा की किस देखकर वहां मौजूद पैपराजियों ने कहा, “कर दो कर दो एक बार और कर दो।” दोनों का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विरल भयानी के इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किये गए इस वीडियो को अभी तक 41 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Kissing In Public: ट्रोल हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा अपनी किस के लिए लोगों के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने निशाना साधते हुए लिखा, “इन्होंने ये ड्रामा रोड पर करना शुरू कर दिया है और लोग इसे क्यूट समझते हैं। ये तो अलग ही क्रिंज लेवल पर जा रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “फेम के भूखे। ये दोनों जोकर हमेशा की मुंह बनाते और किस करते दिखाई देते हैं।” एक यूजर ने करण कुंद्रा पर निशाना साधते हुए लिखा, “कैमरे के सामने किस करके क्या दिखाना चाहता ह भाई और कितनी लोकप्रियता चाहिए।

” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये करण कुंद्रा सारी गर्लफ्रेंड को ऐसे ही कंटेंट के लिए यूज करता है। पहले अनूषा और अब तेजस्वी।” गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा से अक्सर सवाल किया जाता है कि दोनों शादी कब करेंगे। करण ने कुछ दिनों पहले अपने एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया था कि उनका बस चले तो वह अभी तेजस्वी से शादी कर लें।

Leave a Reply