You are currently viewing Kedarnath: महिला ने केदारनाथ के शिवलिंग पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज
Kedarnath: महिला ने केदारनाथ के शिवलिंग पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज

Kedarnath: महिला ने केदारनाथ के शिवलिंग पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज

Kedarnath: एक तरफ भगवान केदारनाथ (Kedarnath Dham) की यात्रा में लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उसी केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के गर्भगृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट उड़ाते दिख रही है. हैरानी की बात ये भी है कि इस दौरान वहां मौजूद पंडित पूजा भी संपन्न करा रहा है और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है’

Kedarnath: वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

पूरे मामल का वीडियो वायरल (viral video) होने पर हड़कंप मच गया है. जिसके बाद रूद्रप्रयाग पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के मुताबिक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से मिली तहरीर के आधार पर श्रद्धालुओं की कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गर्भगृह में पंडितों की मौजूदगी में हुई इस घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों से सफाई भी मांगी. उन्होंने रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी बात की और दोषियों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई करने को कहा.

read also:

Lok Sabha Election: क्या है अखिलेश यादव का PDA फॉर्मूला ,जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करें

Adipurush Movie: आदिपुरुष मूवी पर नेहा सिंह राठौर ने गाया जबरदस्त गाना, सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करे…

बता दें कि केदारनाथ धाम एक दूसरी वजह से भी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल आरोप लगाया गया है कि गर्भगृह की अंदर की दीवारों में सोने की जगह पीतल की परतों का उपयोग किया गया है. इसमें करीब सवा अरब रुपये के घोटाले का दावा किया जा रहा है. हालांकि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति इन आरोपों को निराधार बताया है और आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply