You are currently viewing kanpur Today News : अगर वोट मांगने आए तो सुनाना पड़ेगा राष्ट्रगान, जानिए वजह
kanpur Today News : अगर वोट मांगने आए तो सुनाना पड़ेगा राष्ट्रगान, जानिए वजह

kanpur Today News : अगर वोट मांगने आए तो सुनाना पड़ेगा राष्ट्रगान, जानिए वजह

kanpur News :उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव  (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर प्रत्याशी जोरों -शोरों से तैयारियाँ रहे हैं.अब इंतजार की घड़िया खत्म हुई इसको लेकर अब तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए घर घर वोट मांगने जाएंगे. बता दे कि कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक मतदाता ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर सभी प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब प्रत्याशी को शिक्षित होने के साथ साथ राष्ट्रगान भी याद करना पड़ेगा और सुनाना भी पड़ेगा.

ऐसा कार्य करना होगा तभी मिलेगा वोट
कानपुर देहात(Kanpur Dehat)  के अकबरपुर तहसील के रूरा कस्बे के एक शिक्षक ने प्रत्याशियों के लिए निकाय चुनाव में ताल ठोंकने से पहले एक अनोखी शर्त रखी है जिसे पार करने के बाद ही प्रत्याशी मतदाता से वोट मिल पायेगी। बता दे कि कानपुर देहात के रहने वाले नवीन दीक्षित पेशे से अध्यापक हैं. उन्होंने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर वोट मांगने वाले प्रत्याशियों के लिए 4 शर्तें रखी हैं.जिसे सबको इसका पालन करना होगा।

जानिए क्या हैं ये 4 शर्तें
परिवारवाद, जातिवाद रहित लोकतंत्र हित
-राष्ट्रगान पूरा सुना सकते हैं
-पान मसाला थूककर धरती मां पर संक्रमण चित्रकारी नहीं करते
-ईमानदारी ऐसी की सांस लेने के लिए पौधे लगाए हो कभी

वहीं शिक्षक नवीन दीक्षित ने बताया कि, उन्हें अपने और अपने बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं की फिक्र करते है उन्हें अपने और अपने बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं के भविष्य की चिंता है कि वह जिसको वोट कर रहे है क्या वह पूर्ण रूप से सक्षम है और उनका ये पोस्टर प्रत्याशियों की क्षमता और शिक्षा की परख के लिए है जिससे वे अपने नेता का सही चुनाव कर सकें. जहां एक तरफ वोटरों को लुभाने के लिए दावेदार अलग-अलग प्रलोभन देते हैं तो वहीं क्षेत्र में ऐसी पहल प्रत्याशियों के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं है. अब देखना है कि क्या प्रत्याशी मतदाताओं की इस परीक्षा को पास कर अपना राजनीतिक भविष्य सवारेंगे या फिर मतदाताओं की परीक्षा में फेल साबित होंगे.

Leave a Reply