You are currently viewing Kanpur News: जेल से छूटने के बाद सिर तन से जुदा करने की धमकी दी….
Kanpur News: जेल से छूटने के बाद सिर तन से जुदा करने की धमकी दी….

Kanpur News: जेल से छूटने के बाद सिर तन से जुदा करने की धमकी दी….

UP: कानपुर में एक लड़की ने 2 साल पहले एक युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था. लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने लड़की के साथ फिर छेड़छाड़ (crime news) की और केस वापस लेने की धमकी दी. ऐसा न करने पर उसने सिर तन से जुदा करने की धमकी दी. दहशत की वजह से लड़की ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. इतना ही नहीं पिता ने अपना घर बेचकर वो मोहल्ला भी छोड़ दिया है.

Kanpur News: घटना महानगर के एक इलाके की

आरोप है कि यहां एक लड़का 2 साल से एक लड़की के पीछे पड़ा है. लड़की पहले रेल बाजार में अपने पिता के साथ रहती थी. यहां रहने वाला अनस उसके साथ छेड़छाड़ (crime news) करता था. जबरदस्ती निकाह करने का दबाव बना रहा था, जबकि लड़की हिंदू है.घटना दो साल पहले की है जब उसने लड़की के साथ क्लास में छेड़खानी करते हुए रेप करने की कोशिश की थी. इस पर पिता ने केस दर्ज कराया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. जेल से छूटते ही वह सीधे लड़की के स्कूल पहुंचा और क्लास में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. लड़की के शोर मचाने पर उसने धमकी दी.

पीड़िता का कहना है, “यह लड़का 2 साल से पीछे पड़ा है. उसके खिलाफ शिकायत की थी, इस पर वो जेल गया था. वहां से छूटकर आने पर 2 तारीख को मेरे क्लास रूम में घुस आया और छेड़खानी करने लगा.(kanpur news) इस दौरान हाथ पकड़कर धमकी दी कि अपना मुकदमा वापस लो, वरना चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा. तेरा सिर तन से जुदा कर दूंगा. इसके साथ ही निकाह करने की धमकी दे रहा है. इस वजह से मैंने स्कूल जाना छोड़ दिया है.”

पीड़िता के पिता का कहना है कि जब वो नौबस्ता थाने पहुंचे तो वहां दरोगा ने कहा कि तुम्हारे कहने से एफआईआर नहीं लिखूंगा. जांच करने पर ही रिपोर्ट लिखूंगा. दरोगा ने 6 जनवरी को मेरी रिपोर्ट लिखी. पुलिस ने अभी उसको पकड़ा नहीं है. (kanpur news) स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर भी है. हालांकि, इस मामले में डीसीपी प्रमोद कुमार अब सफाई दे रहे हैं कि लड़की की एफआईआर नौबस्ता थाने में लिखी गई है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें India24x7livetv पर. आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट India24x7livetv पर.

Leave a Reply